×

Maharashtra: बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन, ATS ने 16 लोगों को किया गिरफ्तार, हो सकते हैं डिपोर्ट

Maharashtra: भारत में अवैध रूप से और बिना वैध कागजों के रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ महाराष्ट्र ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 28 Dec 2024 1:50 PM IST
Maharashtra ATS
X

Maharashtra ATS (Photo: Social Media)

Maharashtra: भारत में अवैध रूप से और बिना वैध कागजों के रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ महाराष्ट्र एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 6 महिलाओं समेत 16 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई एक विशेष अभियान के तहत ठाणे, नवी मुंबई, और सोलापुर में पुलिस के सहयोग से पिछले 24 में की गई। गिरफ्तार लोगों में 6 महिलायें और 7 पुरुष शामिल हैं। सभी के उपर विदेशी अधिनियम और अन्य संबंधित कानूनों के तहत तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

अधिकारी ने बताया, "ये बांग्लादेशी नागरिक जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके आधार कार्ड जैसे भारतीय पहचान पत्र प्राप्त करने में सफल रहे थे।" एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि एटीएस और पुलिस के संयुक्त दस्ते ने शुक्रवार रात जालना जिले से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। आरोपी भोकरदन तालुका में क्रशर मशीनों पर काम कर रहे थे। इन्हें अनवा और कुंभारी गांवों से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला कि तीनों ने भारत में अवैध रूप से काम करने के लिए अपने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया था। पुलिस अधिकारी के अनुसार, वे पिछले दो साल से अवैध रूप से रह रहे थे। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विदेशी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने की थी सख्ती

हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ सरकार का रुख स्पष्ट किया था। उन्होंने कहा था, "महाराष्ट्र में रोहिंग्याओं और अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। सरकार की भूमिका साफ है — सभी अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पहचानकर उन्हें डिपोर्ट करना, और हमने इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।" इस तरह के अभियानों के तहत मुंबई, नवी मुंबई, धुले, भिवंडी और अन्य इलाकों में राज्य पुलिस अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर रही है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story