महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़, अजित पवार ने डिप्टी CM पद से दिया इस्तीफा

सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद प्रदेश की राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। प्रदेश की सियासत में नया मोड़ आ गया है। एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। 

Dharmendra kumar
Published on: 26 Nov 2019 9:46 AM GMT
महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़, अजित पवार ने डिप्टी CM पद से दिया इस्तीफा
X

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के फैसले बाद प्रदेश की राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। प्रदेश की सियासत में नया मोड़ आ गया है। एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें...अभी-अभी अयोध्या पर बड़ा फैसला, रिव्यू पिटीशन पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने किया बड़ा एलान

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा, जिसका लाइव प्रसारण होगा। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर ही सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश की सियासत में नया मोड़ आ गया है।

यह भी पढ़ें...संसद में PM मोदी 26/11 हमले के शहीदों को याद कर हुए भावुक

फैसले के बाद दिल्ली में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र मामले में बैठक की। इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें...जानिए 1999 से लेकर 2019 तक देश पर कितना बढ़ा विदेशी कर्ज

मंगलवार शाम एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की एक बार फिर बैठक होगी। इसमें तीनों की ओर से अपना नेता चुना जाएगा। बता दें कि इससे पहले तीनों पार्टियां मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर मुहर लगा चुकी हैं, ऐसे में उनका नेता चुना जाना तय है।

इससे पहले कहा जा रहा था कि बीजेपी फ्लोर टेस्ट का ही इंतजार करेगी। इससे मतलब साफ था कि किसी भी सूरत में पहले हथियार नहीं डालेगी, लेकिन अजित पवार के इस्तीफे के बाद नए कयास लग रहे हैं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story