TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Maharashtra Assembly Election 2024: नतीजों से पहले शुरू हो गईं महायुति व एमवीए की सरकार बनाने की उठापटक, सब जुटे हैं अपने गोल को सहेजने में

Maharashtra Assembly Election 2024: महायुति गठबंधन में जहां भाजपा, शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल है। महायुति गठबंधन एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित है, जिसमें गठबंधन को बहुमत के संकेत मिले हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 22 Nov 2024 9:25 AM IST
Maharashtra Assembly Election 2024
X

Maharashtra Assembly Election 2024 (photo: social media )

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव के नतीजों की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे वैसे सत्ता के लिए उठापटक तेज हो रही है। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दोनों कड़े मुकाबले की स्थिति में सरकार बनाने की तैयारी में जोड़ घटाव के गणित में उलझते जा रहे हैं। महायुति गठबंधन में जहां भाजपा, शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल है। महायुति गठबंधन एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित है, जिसमें गठबंधन को बहुमत के संकेत मिले हैं।

हालांकि बहुमत के संकेत है लेकिन महायुति गठबंधन के नेता कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। उन्होंने अल्प सूचना पर विधायकों को अलग करने के लिए हेलिकॉप्टर और होटल बुक कर दिये हैं, ताकि विधायकों को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा प्रलोभन देने के हथकंडों से रोका जा सके।

महाराष्ट्र में इस बार के चुनाव में निर्दलीय और विद्रोही उम्मीदवारों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है। यानी सरकार बनाने में इनकी अहम भूमिका हो सकती है। ऐसे में यदि महायुति गठबंधन में शामिल सभी तीन दल साधारण बहुमत के लिए आवश्यक 145 सीटों के आंकड़े तक पहुंचने में विफल रहते हैं तो अपनी संख्या बढ़ाने के लिए निर्दलीय और विद्रोहियों की मदद की जरूरत पड़ेगी। इन लोगों ने संपर्क करना शुरू कर दिया है।

दोहरी चुनौती का सामना

दूसरी ओर, एमवीए है। जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) शामिल हैं। इसे दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। एमवीए को सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पर्याप्त सीटें सुरक्षित करनी होंगी, साथ ही बहुमत हासिल करने में विफल रहने पर भाजपा की संभावित 'ऑपरेशन लोटस' वाली रणनीति का भी मुकाबला करना होगा। इन संभावनाओं की तैयारी के लिए, एमवीए के वरिष्ठ नेता मुंबई में एकत्र हो चुके हैं और इनके बीच त्रिशंकु विधानसभा और करीबी मुकाबले सहित विभिन्न स्थितियों पर लगातार चर्चा जारी है। एमवीए नेता अपनी सरकार बनाने की रणनीति पर विचार कर रहे हैं।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story