×

Amit Thackeray Mahim Seat: कौन हैं महाराष्ट्र के फायर ब्रांड नेता राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे, मिला BJP का समर्थन

Amit Thackeray Mahim Seat: अमित ठाकरे परिवार के युवा उत्तराधिकारी हैं जिनका जन्म 24 मई 1992 को हुआ है और वह 32 वर्षीय युवा ठाकरे हैं। उनकी शादी 2019 में मिताली बोरुडे से हुई है।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 1 Nov 2024 8:37 AM IST (Updated on: 1 Nov 2024 8:44 AM IST)
Raj Thackeray son Amit Thackeray
X

Raj Thackeray son Amit Thackeray  (फोटो; सोशल मीडिया )

Amit Thackeray Mahim Seat: महाराष्ट्र के फायर ब्रांड नेता राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भाजपा का समर्थन पाकर सुर्खियों में आ गए हैं जबकि माहिम विधानसभा सीट पर महायुति गठबंधन में असमंजस की स्थिति बन गई है। क्योंकि सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने अपने मौजूदा विधायक को मैदान में उतारने का फैसला किया है और दोनों ही दल अपने फैसले पर अड़े हुए हैं। जबकि भाजपा को उम्मीद थी कि शिवसेना अमित ठाकरें का समर्थन करेगी। अब इस सीट पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे, शिवसेना के मौजूदा विधायक सदा सर्वणकर और शिवसेना (यूबीटी) के महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के हालात बन गए हैं। क्योंकि शिंदे गुट को यह लग रहा है कि अगर वह उम्मीदवार नहीं उतारते हैं तो उनके वोट उद्धव गुट को जा सकते हैं।

अगर अमित ठाकरे की बात करें तो वह ठाकरे परिवार के युवा उत्तराधिकारी हैं जिनका जन्म 24 मई 1992 को हुआ है और वह 32 वर्षीय युवा ठाकरे हैं। उनकी शादी 2019 में मिताली बोरुडे से हुई है। अमित की शिक्षा आर ए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, डी.जी. रूपारेल कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में हुई है। उनके माता-पिता राज ठाकरे व शर्मिला ठाकरे हैं।

अमित ठाकरे की संपत्ति

माहिम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अमित ठाकरे ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। उनके पास कुल संपत्ति 13.83 करोड़ रुपये और कर्ज 4.19 करोड़ रुपये है। उनकी पत्नी मिताली ठाकरे के पास 1.72 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनका डिपॉजिट, शेयर और म्यूचुअल फंड में भारी निवेश है।

माहिम निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने के तुरंत बाद, अमित ठाकरे का दीपोत्सव खर्च को लेकर प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल से विवाद खड़ा हो गया है। गुरुवार को, शिवसेना (यूबीटी) ने चुनाव आयोग (ईसी) में शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि शिवाजी पार्क में कार्यक्रम का खर्च अमित के चुनाव खर्च में जोड़ा जाए। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story