TRENDING TAGS :
'राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं', जानें महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में MVA गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने बयान दिया है। जानें क्या कुछ कहा।
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बहुत ही करीब है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने- अपने उम्मीदवारों की घोषणा लगातार कर रही है। जिन पार्टियों का आपस में गठबंधन है उनके बीच सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार बातचीत चल रही है। इसी बीच महाविकास अघाड़ी गठबंधन में समाजवादी पार्टी ने जिन पांच सीटों की बात की थी उन जगहों पर पहले ही शिवसेना और कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। जिसके बाद अखिलेश यादव ने इसको लेकर बयान दिया है। उन्होंने बयान में यह साफ़ कह दिया कि राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है।
अखिलेश यादव ने बयान में क्या कहा
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसको लेकर अखिलेश यादव ने मीडिया से खुलकर बात की है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे पहले हम गठबंधन में रहने की कोशिश करेंगे। लेकिन, अगर वे (महाविकास अघाड़ी) हमें गठबंधन में नहीं रखेंगे, तो हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमें वोट मिलेंगे या जहां हमारा संगठन काम कर रहा है। हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जिनसे गठबंधन को नुकसान नहीं होगा। लेकिन, राजनीति में त्याग के लिए कोई जगह नहीं है। अखिलेश यादव के बयान से यह तो स्पष्ट हो गया है कि सपा महाराष्ट्र में सीटों को लेकर कोई त्याग नहीं दिखने वाली है। यानी कि अगर उन्हें मन मुताबिक सीटें गठबंधन से नहीं मिलती है तो वो अकेले भी चुनाव लड़ सकती है।
सपा नेता अबू आजमी ने क्या कहा
आपको बता दें कि सपा नेता अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी से महाराष्ट्र में 5 सीटों की मांग की थी, लेकिन 26 अक्टूबर को अबू आजमी के डिमांड वाली पांच में से तीन सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। दरअसल उन पांच सीटों में धुले सिटी, भिवंडी पूर्व, मानखुर्द, भिवंडी पश्चिम और मालेगांव सेंट्रल सीटें शामिल थीं। जिसके बाद अबू आजमी का बयान सामने आया है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि अगर हमें 5 सीटें नहीं मिली, तो वह पूरी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।