TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bag checking News: महाराष्ट्र में बैग व हेलीकाप्टर चेकिंग बन गया मुद्दा, भड़क गए कई नेता

Bag checking News: चुनाव निगरानी की सख्ती में हेलीकाप्टर और बैग की लगातार जांच ने राजनीतिक चर्चाओं को गरम कर दिया है। हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले प्रत्याशियों को समान अवसर प्रदान करने के लिए यह जांच की जा रही है।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Nov 2024 7:50 PM IST
Bag and helicopter checking became an issue in Maharashtra, many leaders got angry
X

महाराष्ट्र में बैग व हेलीकाप्टर चेकिंग बन गया मुद्दा, भड़क गए कई नेता: Photo- Social Media

Bag checking News: महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच हेलीकाप्टर और बैग की जांच एक बड़ा मुद्दा बन गया है। अब तक उद्धव ठाकरे, अमित शाह, शरद पवार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य प्रमुख नेताओं के बैग और हेलीकाप्टर की जांच हो चुकी है। हालांकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि समान अवसर प्रदान करने के लिए हेलीकाप्टर और बैग की जांच एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।

ताजा मामला शिवसेना (यूबीटी ग्रुप) के मुखिया उद्धव ठाकरे के बैग की जांच का है जो कि बोईसर हेलीपैड पर हुई है। इससे पहले रविवार की सुबह महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती हेलीपैड पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के बैग की चुनाव कर्मियों ने जांच की थी।

हेलीकाप्टर और बैग जांच से गरमाई राजनीति

चुनाव निगरानी की सख्ती में हेलीकाप्टर और बैग की लगातार जांच ने राजनीतिक चर्चाओं को गरम कर दिया है। हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले प्रत्याशियों को समान अवसर प्रदान करने के लिए यह जांच की जा रही है। आपको बता दें कि यह जांच चुनाव में अवैध धन और प्रभाव के इस्तेमाल को रोकने के लिए की जा रही है।

इससे पहले शनिवार शनिवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की भी महाराष्ट्र के अमरावती में जांच की गई थी। शिवसेना (यूबीटी) के एक अन्य नेता संजय राउत भी बैग जांच का शिकार हो चुके हैं उनके बैग की जांच नासिक में की गई थी।

शुक्रवार को अमित शाह के बैग की जांच भी हिंगोली में उनकी रैली से पहले की गई थी। हालांकि उन्होंने इसे सामान्य प्रक्रिया मानते हुए इसका समर्थन किया था। लेकिन 11 नवंबर को जब शिवसेना (यूबीटी ग्रुप) के मुखिया उद्धव ठाकरे के बैग की जांच हुई तो उनकी चुनाव अधिकारियों से झड़प हो गई थी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story