×

Navneet Rana News: अमरावती दरियापुर में नवनीत राणा की सभा पर हमला, फेंकी गईं कुर्सियां

Navneet Rana News: भाजपा स्टार प्रचारक नवनीत राणा, दरियापुर में पार्टी के चुनाव प्रचार के सिलसिले में गई थीं। बैठक के दौरान ही कथित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Nov 2024 8:24 AM IST
Navneet Rana News: अमरावती दरियापुर में नवनीत राणा की सभा पर हमला, फेंकी गईं कुर्सियां
X

Navneet Rana News: अमरावती में पूर्व सांसद नवनीत राणा की सभा पर हमला हुआ है। कथित रूप से यह हमला अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा किया गया बताया जा रहा है। यह घटना अमरावती जिले के दरियापुर तालुका के खल्लार में हुई बताई गई है।

भाजपा स्टार प्रचारक नवनीत राणा, दरियापुर में पार्टी के चुनाव प्रचार के सिलसिले में गई थीं। बैठक के दौरान ही कथित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया है। बैठक में कुर्सियां उठाकर फेंक दी गईं और तोड़फोड़ करते हुए लोगों को खदेड़ा गया। नवनीत राणा सुरक्षित हैं। सुरक्षा गार्डों ने घेरा बनाकर उन्हें बचा लिया। हालांकि अपने तेजतर्रार बयानों के लिए चर्चित नवनीत राणा ने इस घटना पर अपने एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

https://x.com/PoojaUjagare/status/1857971895586509n172



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story