TRENDING TAGS :
महाराष्ट्र ATS ने 9 संदिग्ध को पकड़ा, ISIS से जुड़े होने का शक
महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते ( एटीएस) ने मुंबई के पास मुंब्रा व औरंगाबाद से 9 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एटीएस पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इनका संबंध आईएसआईएस से बताया जा रहा है। एटीएस ने इनके पास से मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है।
मुंबई: महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते ( एटीएस) ने मुंबई के पास मुंब्रा व औरंगाबाद से 9 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एटीएस पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इनका संबंध आईएसआईएस से बताया जा रहा है। एटीएस ने इनके पास से मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई व औरंगाबाद में आतंकवादियों की स्लीपर सेल आईएसआईएस (ISIS) के रुप में कार्यरत होने की जानकारी एटीएस को मिली थी। इस बीच खबर है कि इस मामले में महाराष्ट्र के बाहर भी कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें.....चुगलखोर होते हैं इस दिन जन्मे लोग, जानिए आपके जन्मदिन से स्वभाव
हिरासत में लिए गए पांच संदिग्ध औरंगाबाद और चार ठाणे जिले के मुंब्रा के रहने वाले हैं। एटीएस इनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है। एटीएस ने ठाणे में जिन संदिग्धों को पकड़ा है, वे सभी पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया की औरंगाबाद शाखा के सलमान के संपर्क में थे।
यह भी पढ़ें.....23 जनवरी: सिंह राशि के लिए खुशियों की सौगात, जानिए बाकी के लिए क्या?
मुंब्रा में हिरासत में लिए गए एक नाबालिग सहित मोहम्मद मजहर शेख, मोहसिन खान और फहद शाह के नाम सामने आ रहे हैं। मोहम्मद मजहर शेख मकैनिकल इंजिनियर और मोहसिन खान सिविल इंजिनियर है। फहद शाह आर्किटेक्ट बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सभी को पहले हिरासत में लिया गया और फिर एटीएस टीम उनके घर पहुंची।
यह भी पढ़ें.....शनि की साढ़े साती से है प्रभावित, तो यह सब करना आज से ही कर दें शुरू
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली और यूपी के विभिन्न शहरों में एनआईए ने छापेमारी कर आईएसआईएस के मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' के एक सरगना समेत 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।