बड़ा धमाका! ब्लास्ट में उड़ गए 12 लोग, कई घायल

इस मामले में शिरपुर पुलिस स्टेशन अधिकारी ने बताया कि ‘प्रथम दृष्टया में ऐसा लग रहा है कि फिस्फोट कई सिलेंडरों के एकसाथ फटने की वजह से हुआ है।’ पुलिस के साथ आपदा प्रबंधन, दमकल की विभिन्न टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।

Manali Rastogi
Published on: 31 Aug 2019 6:52 AM GMT
बड़ा धमाका! ब्लास्ट में उड़ गए 12 लोग, कई घायल
X
महाराष्ट्र: धुले की केमिकल फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, 10 की मौत, 43 लोग घायल

धुले: महाराष्ट्र के धुले जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये घटना शनिवार सुबह 9:45 बजे की है। फैक्ट्री के अंदर अभी भी 50 से 60 लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तब फैक्ट्री में 100 लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बलरामपुर अस्पताल का किया निरीक्षण

पुलिस का कहना है कि अभी मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। धुले के पुलिस अधीक्षक विश्वास पंढारे का इस मामले में कहना है कि हादसे की वजह से 12 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी और 43 घायल हो गए। फिलहाल, बचाव कार्य शुरू हो गया है और घायलों को पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Amrita Pritam: पहली पंजाबी कवयित्री की कुछ ऐसी थी खामोश-इश्क की दास्तां

इस मामले में शिरपुर पुलिस स्टेशन अधिकारी ने बताया कि ‘प्रथम दृष्टया में ऐसा लग रहा है कि फिस्फोट कई सिलेंडरों के एकसाथ फटने की वजह से हुआ है।’ पुलिस के साथ आपदा प्रबंधन, दमकल की विभिन्न टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।

यह भी पढ़ें: बिना इसके भी अब पुरुष बनेंगे स्टाफ नर्स, सरकार ने दी राहत, खाली पदों को भरने की कोशिश

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story