×

Maharashtra Cabinet Vistar: आज होगा कैबिनेट विस्तार, नितेश राणे, पंकजा मुंडे बनेंगे मंत्री

Maharashtra Cabinet Vistar : महाराष्ट्र में आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है, जिसके बाद राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों की एंट्री होगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 15 Dec 2024 10:04 AM IST (Updated on: 15 Dec 2024 3:02 PM IST)
Mahayuti Leaders
X

Mahayuti Leaders (Photo: Social Media)

Maharashtra Cabinet Vistar: महाराष्ट्र में आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है, जिसके बाद राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों की एंट्री होगी। इस विस्तार के साथ ही यह सस्पेंस भी खत्म हो जाएगा कि किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा और कौन मंत्री बनेगा। अब तक नितेश राणे, पंकजा मुंडे और गिरीश महाजन जैसे विधायकों को फोन कॉल के जरिए मंत्री बनने के लिये सूचित किया है, जबकि शिवसेना और एनसीपी के विधायकों को भी कॉल किए जा रहे हैं। जिन विधायकों को फोन आ चुके हैं। फडणवीस कैबिनेट का शपथग्रहण आज शाम 4 बजे नागपुर में शपथ ग्रहण समारोह होगा। । इसके अलावा शिवेंद्र राजे , देवेन्द्र भुयार, मेघना बोर्डिकर, जयकुमार रावल और मंगलप्रभात लोढ़ा भी बनेंगे मंत्रिमंडल का हिस्सा।

किसको मिलेगा कौन सा विभाग?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, भाजपा ने अपने पास गृह, रेवन्यू, सिंचाई और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा अपने पास रखा है। वहीं, शिदे की अगुवाई वाली शिवसेना शहरी विकास, आवास, उद्योग, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन मिल सकता है। इनके अलावा एनसीपी को वित्त, खेल और सहकारिता विभाग मिलने की उम्मीद होगा।

एनीसीपी के इन विधायकों को आया कॉल

एनसीपी (अजित पवार गुट) से 10 विधायक मंत्री बन सकते हैं। अभी तक आदिती तटकरे. बाबासाहेब पाटील, दत्तमामा भरणे, हसन मुश्रीफ, नरहरी झिरवाळ को अभी तक शपथ ग्रहण के कॉल आ चुका है।

शिवसेना (शिंदे गुट) में इन्हें आया फोन

उदय सामंत, दादा भुसे, गुलाबराव पाटील, शंभुराज देसाई, भरत गोगवले, प्रताप सरनाईक, योगेश कदम, आशिष जौस्वाल, प्रकाश आबिटकर, कदाचित संजय राठोड, भरत गोगवलेंची माहिती संजय शिरसाट को आज शाम मंत्री बनने के लिये फोन आ चुका है।

किस पार्टी को कितने मंत्री पद ?

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज होगा । नए मंत्री नागपुर में आयोजित एक समारोह में शपथ लेंगे। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस सरकार में बीजेपी को 20-21 मंत्री पद मिल सकते हैं, जबकि शिवसेना (शिंदे गुट) को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं। महाराष्ट्र की मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story