×

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़, उद्धव सेना के बाद अब शरद पवार गुट ने की फडणवीस की तारीफ

Maharashtra Politics: भाजपा के एक नेता ने सुले की ओर से की गई इस तारीफ पर हैरानी जताई है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि शरद पवार की पार्टी 2014 से हमेशा फडणवीस पर निशाना साधती रही है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 6 Jan 2025 12:21 PM IST
Devendra Fadnavis, Uddhav Thackeray, Sharad Pawar
X

देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, शरद पवार (photo: social media )

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति इन दिनों नई करवट लेती हुई दिख रही है। विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कामों की तारीफ पर राज्य की सियासत में हैरानी भी जताई जा रही है। पहले शिवसेना के उद्धव गुट ने मुख्यमंत्री फडणवीस की तारीफ की थी और अब एनसीपी के शरद पवार गुट ने भी फडणवीस की तारीफ कर दी है।

एनसीपी के मुखिया शरद पवार की बेटी और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि महाराष्ट्र की सरकार में सिर्फ फडणवीस ही पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं। सुप्रिया सुले की यह टिप्पणी सियासी नजरिए से इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि राज्य की सियासत में इन दिनों एनसीपी के दोनों गुटों के बीच फिर एकता की चर्चाएं सुनी जा रही हैं। ऐसे में एनसीपी सांसद की इस टिप्पणी का बड़ा सियासी मतलब निकाला जा रहा है।

सुप्रिया सुले ने की फडणवीस की तारीफ

एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रिया सुले ने फडणवीस की ओर से की जा रही पहल की तारीफ की है। फडणवीस के गढ़चिरौली दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद फडणवीस पहले दिन से ही पूरी तरह एक्शन मोड में दिख रहे हैं। कोई और मंत्री एक्टिव नहीं दिख रहा है मगर मुख्यमंत्री पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं।

सुले ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता आरआर पाटिल ने गढ़चिरौली की जिम्मेदारी उठाई थी। अब यह देखकर अच्छा लग रहा है कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने जिले में विकास कार्यों को जारी रखने के लिए ठोस पहल की है। मौजूदा सरकार में वे अकेले पूरी गंभीरता के साथ काम करते हुए दिख रहे हैं।


एनसीपी की तारीफ पर भाजपा को हैरानी

भाजपा के एक नेता ने सुले की ओर से की गई इस तारीफ पर हैरानी जताई है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि शरद पवार की पार्टी 2014 से हमेशा फडणवीस पर निशाना साधती रही है। एनसीपी के नेताओं ने 2014 से 2019 और फिर 2022 से 2024 तक फडणवीस के कामों की कभी तारीफ नहीं की।

उल्लेखनीय है कि इस अवधि के दौरान फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम रह चुके हैं। भाजपा नेता ने कहा कि एनसीपी ने फडणवीस पर निशाना साधने में कभी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। ऐसे में सुले की ओर से फडणवीस की तारीफ काफी हैरान करने वाली है। भाजपा नेता ने कहा कि बदलापुर कांड के बाद तो सुले ने फडणवीस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उन्हें पार्ट टाइम गृह मंत्री तक बताया था। अब वे उनकी तारीफ करने में जुटी हैं।


उद्धव गुट ने भी तारीफों के पुल बांधे

इससे पहले शिवसेना के उद्धव गुट की ओर से भी फडणवीस की तारीफ की गई थी। शिवसेना के मुखपत्र सामना में फडणवीस को देवा भाऊ बताया गया। फडणवीस के गढ़चिरौली दौरे की तारीफ करते हुए सामना ने कहा कि उन्होंने विकास के नए अध्याय की शुरुआत की है। सामना के संपादकीय में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि फडणवीस वहां कुछ नया करेंगे और वहां के आदिवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।


फडणवीस की तारीफ, शिंदे पर निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी माने जाने वाले सांसद संजय राउत ने फडणवीस की ओर से किए जा रहे कामों की तारीफ की मगर एकनाथ शिंदे पर निशाना साधने से नहीं चूके। कुछ दिनों पहले उद्धव ठाकरे ने भी खुद जाकर फडणवीस से मुलाकात की थी।

नक्‍सलवाद प्रभाव‍ित गढ़च‍िरौली में हो रहे विकास कार्यों की तारीफ करते हुए संजय राउत ने कहा, हमने फडणवीस की तारीफ की क्‍योंक‍ि सरकार ने वहां अच्‍छा काम क‍िया है। उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली का इलाका नक्सलवाद से प्रभावित है और अगर वहां नक्सलियों ने सरेंडर करते हुए संवैधानिक रास्ता चुना है तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिंदे भी ऐसा कर सकते थे मगर उन्होंने अपने एजेंट बनाकर पैसे की वसूली शुरू कर दी थी।





Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story