×

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में BJP ने झोंकी ताकत, पीएम मोदी करेंगे ताबड़तोड़ नौ रैलियां

Maharashtra Election 2024: पीएम मोदी अगले एक सप्ताह के दौरान महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ नौ रैलियां करेंगे। इस दौरान वे 12 नवंबर को पुणे में रोड शो करेंगे।

Anshuman Tiwari
Published on: 8 Nov 2024 10:19 AM IST
Maharashtra Election 2024
X

Maharashtra Election 2024 (Pic: Social Media)

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में विभिन्न सीटों पर तस्वीर साफ होने के बाद अब प्रचार अभियान काफी तेज हो गया है। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भाजपा सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पार्टी ने अब महाराष्ट्र के चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में भाजपा के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी अगले एक सप्ताह के दौरान महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ नौ रैलियां करेंगे। इस दौरान वे 12 नवंबर को पुणे में रोड शो के जरिए भाजपा की चुनावी संभावनाओं को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे। एनसीपी नेता शरद पवार और अजित पवार का गढ़ माने जाने वाले बारामती में पीएम मोदी का कोई सभा नहीं रखी गई है।

महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे पीएम मोदी

महाराष्ट्र की चुनावी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली रैली शुक्रवार को दोपहर में धुले में करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे नासिक में भी पीएम मोदी की रैली का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी की इन रैलियों को सफल बनाने के लिए पार्टी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी है। शनिवार को भी प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोपहर 12 बजे अकोला में और दोपहर दो बजे नांदेड़ में रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 12 नवंबर को चिमूर और सोलापुर में रैलियों को संबोधित करेंगे और शाम को पुणे में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मोदी 14 नवंबर को राज्य में तीन स्थानों पर रैलियां करेंगे। पीएम मोदी की ये रैलियां संभाजीनगर, रायगढ़ और मुंबई में होंगी।


बारामती में नहीं होगी पीएम मोदी की रैली

महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की बारामती में एक भी रैली नहीं होगी। बारामती को पवार कुनबे का गढ़ माना जाता रहा है। राज्य के डिप्टी सीएम और एनसीपी के नेता अजित पवार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने निर्वाचन क्षेत्र बारामती में रैली करने का कोई अनुरोध नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई परिवार के भीतर की है। इसलिए मैंने पीएम मोदी की यहां पर रैली के लिए कोई प्रयास नहीं किया है।

बारामती विधानसभा क्षेत्र में अजित पवार खुद चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें शरद पवार गुट की ओर से भतीजे युगेंद्र पवार से कड़ी चुनौती मिल रही है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं की पार्टी के लिए रैली न कराने के पीछे बड़ा कारण यह है कि अब चुनाव के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। इसके साथ ही चुनाव खर्च की सीमा भी इसका बड़ा कारण हो सकता है।


हर जिले में शिवाजी के मंदिर का वादा

इस बीच शिवसेना के उद्धव गुट की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। पार्टी की ओर से किए गए अधिकांश वादे महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के घोषणापत्र के अनुरूप हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि एमवीए गठबंधन के तहत अपनी सरकार के समय हमने 90 फ़ीसदी से अधिक वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के आशीर्वाद से हम अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का एक मंदिर बनाए जाने का भी ऐलान किया है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story