TRENDING TAGS :
Maharashtra Election 2024 : महायुति गठबंधन की गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक, चुनाव को लेकर बनी ये रणनीति
Maharashtra Election 2024 : महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बैठक हुई है। बैठक में तीनों के बीच लगभग सभी सीटों पर सहमति बन गई है।
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ गया है। यहां एक ओर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार और शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे) और दूसरी तरफ सत्ताधारी महायुति गठबंधन (बीजेपी, शिवसेना एकनाथ शिंदे और एनसीपी अजित पवार) है। सभी दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच गुरुवार को महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बैठक हुई है। बैठक में तीनों दलों के बीच लगभग सभी सीटों पर सहमति बन गई है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर महायुति की बैठक हुई, जो करीब तीन घंटे चली। इस दौरान जिन सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ था, उस पर सहमति बन गई है। इसके साथ चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है। इस बैठक में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, चंद्रशेखर बावनकुले, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे शामिल हुए।
बागी नेता को नहीं दिया जाएगा टिकट
बताया जा रहा है कि बैठक में सीटों से ज्यादा महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनाने पर चर्चा हुई है। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने महायुति के नेताओं को सुझाव दिया है कि एक भी बागी नेता को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए, इस पर सभी ने सहमति भी व्यक्त की है। उनका मानना है कि बागी नेता गठबंधन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए तीनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
एक साथ प्रचार अभियान में जुटेंगे
इसके साथ बैठक के दौरान यह भी तय हुआ कि महायुति का कोई भी दल अलग-अलग घोषणापत्र नहीं जारी करेगा, संयुक्त रूप से जारी घोषणा पत्र के अनुसार की काम करेंगे। इसके साथ तीनों दल अलग-अलग नहीं, एकसाथ प्रचार अभियान में जुटेंगे।
कुछ सीटों पर फंसा था पेंच
बता दें कि महायुति के तीनों दलों - बीजेपी, शिवसेना एकनाथ शिंदे और एनसीपी अजित पवार गुट ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। कुछ सीटों पर पेंच फंसा हुआ था, जिसे लेकर यह बैठक बुलाई गई थी।