Maharashtra Election: NCP की 38 उम्मीदवारों की सूची जारी, अजित पवार बारामती से लड़ेंगे चुनाव

Maharashtra Election: आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है।

Sonali kesarwani
Published on: 23 Oct 2024 8:22 AM GMT (Updated on: 23 Oct 2024 8:33 AM GMT)
Maharashtra Election
X

Maharashtra Election (social media) 

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में अजीत पावर गुट की एनसीपी ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूचि जारी कर दी है। पहली लिस्ट में उन्होंने 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। आज जारी हुई लिस्ट में यह साफ़ हो गया है कि उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजित पवार बारामती से चुनाव लड़ेंगे। वहीं छगन भुजबल येओला से, दिलीप वाल्से पाटिल अम्बेगांव से चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले अजित पवार ने कहा था कि उन्हें बारामती सीट से चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन आज जारी हुई लिस्ट में बारामती सीट से यह तय हो गया कि अजित पवार वहीँ से चुनाव लड़ेंगे।

पहली लिस्ट में कई लोगों के नाम कटे

आज जारी हुई एनसीपी की लिस्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। मुंब्रा कलवा सीट से पहले जितेंद्र आह्वाड लड़ते थे लेकिन इस बार उनका नाम काटकर नजीब मुल्ला को टिकट दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योकि इस सीट पर मुस्लिम वोटर ज्यादा मात्रा में हैं। इसीलिए नजीब मुल्ला को टिकट देने से वोट बढ़ने की संभावना बढ़ सकती है। ऐसे में जितेंद्र आह्वाड के लिए मुश्किल होनी तय है. जितेंद्र शरद पवार गुट के नेता हैं। एनसीपी की लिस्ट में सिटिंग विधायक नवाब मलिक का नाम नहीं है। उनकी बेटी को उनकी जगह चुनाव लड़ाने की तैयारी थी। उनका नॉमिनेशन को लेकर NCP ने तारीख भी तय कर दी थी, लेकिन बाद में वापस ले ली गई और अब लिस्ट में ही उनका नाम नहीं है।

NCP उम्मीदवारों की लिस्ट

एनसीपी की लिस्ट के मुताबिक़ बारामती से अजित पवार, येवला से छगन भुजबल, आंबेगाव से दिलीप वलसे पाटील, कागल से हसन मुश्रीफ, परली से धनंजय मुंडे, दिंडोरी से नरहरी झिरवाल, अहेरी से धर्मराव बाबा आत्राम, श्रीवर्धन से आदिती तटकरे, अमलनेर से अनिल भाईदास पाटील, उदगीर से संजय बनसोडे, अर्जुनी मोरगाव से राजकुमार बडोले, माजलगाव से प्रकाश दादा सोलंके, वाई से मकरंद पाटील, सिन्नर से माणिकराव कोकाटे, छेड आलंदी से दिलीप मोहिते, अहमदनगर शहर से संग्राम जगताप, इंदापूर से दत्तात्रय भरणे, अहमदपूर से बाबासाहेब पाटील का नाम शामिल है।




वहीं जारी 38 नामों में शहापूर से दौलत दरोडा, पिंपरी से अण्णा बनसोडे, कलवण से नितीन पवार, कोपरगाव से आशुतोष काले, अकोले से किरण लहामटे, बसमत से चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे, चिपलूण से शेखर निकम, मावल से सुनील शेलके, जुन्नर से अतुल बेनके, मोहोल से यशवंत विठ्ठल माने, हडपसर से चेतन तुपे, देवलाली से सरोज आहिरे, चंदगड से राजेश पाटील, इगतपुरी से हिरामण खोसकर, तुमसर से राजू कारेमोरे, पुसद से इंद्रानील नाईक, अमरावती शहर से सुलभा खोडके, नवापूर से भरत गावित, पाथरी से निर्मला उत्तमराव विटेकर, मुंब्रा कलवा से नजीब मुल्ला भी शामिल हैं।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story