×

महाराष्ट्र में बुधवार आधी रात से आंदोलन शुरू करेंगे किसान, दूध-सब्जी की सप्लाई होगी बंद

Rishi
Published on: 31 May 2017 10:41 PM IST
महाराष्ट्र में बुधवार आधी रात से आंदोलन शुरू करेंगे किसान, दूध-सब्जी की सप्लाई होगी बंद
X

मुंबई : लंबे समय से कर्जमाफी की मांग कर रहे महाराष्ट्र के किसानों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के बाद बुधवार मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता एवं सांसद राजू शेट्टी ने कहा, "किसानों द्वारा आंदोलन शुरू करने के साथ मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर जैसे बड़े शहरों को आने वाले दिनों में फल, सब्जियों, दूध और खाद्यान्नों की कमी से जूझना पड़ सकता है।"

शेट्टी ने कहा, "पूरे राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं..सरकार उनकी परेशानियों के प्रति असंवेदनशील है। हमारे पास आंदोलन के सिवा कोई चारा नहीं है..एक पखवाड़े के बाद हम अपना आंदोलन और तेज करेंगे।"

शेट्टी ने बताया कि मंगलवार देर शाम विभिन्न किसान संगठनों की राज्य स्तरीय समन्वय समिति 'किसान क्रांति मोर्चा' (केएमएम) के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।

उन्होंने कहा, "यह आंदोलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शर्मनाक होगा, क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव-2014 के दौरान किसानों की समस्याएं सुलझाने का वादा किया था। साथ ही यह आंदोलन राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार की असफलता को बयां करेगा।"

वहीं राज्य सरकार ने कहा है कि उसे आखिरी समय में किसी तरह के समाधान की उम्मीद है।

राज्य के कृषि मंत्री सदाभाऊ खोत ने यहां पत्रकारों से कहा, "हम किसान नेताओं से हर मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं। उनकी मांगों के प्रति हमारी सहानुभूति है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इनका कोई सौहार्द्रपूर्ण समाधान निकाल लेंगे और मुद्दे को निपटा लेंगे।"

अहमदनगर के पुंटाम्बा गांव के 200 किसानों के समूह ने सबसे पहले एक जून से आंदोलन शुरू करने की घोषणा की, जिसके बाद कई किसान समूहों ने आंदोलन में अपनी भागीदारी का फैसला लिया।

किसानों द्वारा उठाई जा रही मांगों में कृषि ऋण को पूरी तरह माफ किया जाना, मुफ्त बिजली, कृषि उत्पादों का उचित मूल्य, सिंचाई के लिए अनुदान राशि और दूध की अधिक कीमत के अलावा एम. एस. स्वामिनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करना शामिल है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story