TRENDING TAGS :
‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ का इस्तीफा: अब बनेंगे इस पार्टी के नेता
प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शर्मा कथित रूप से 100 से ज्यादा अपराधियों को मुठभेड़ में मार चुके हैं। अधिकारी ने बताया गृह विभाग ने सोमवार को शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है।
मुंबई: एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा पुलिस सेवा से वॉलंटरी रिटायरमेंट लेकर अपनी जिंदगी की दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। राजनीति में प्रवेश करने की इच्छा से शर्मा ने 35 साल की सेवा के बाद जुलाई 2019 में वॉलंटरी रिटायरमेंट के लिए आवेदन दिया था। महाराष्ट्र सरकार ने इस्तीफा सोमवार को स्वीकार कर लिया है । यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है ।
ये भी देखें : शुरू हो गई युद्ध की तैयारी! अब सरकार करेगी युद्धक क्षमता को और मजबूत
अपनी पुलिस सेवा के उपरांत वे ठाणे में रंगदारी वसूली विरोधी प्रकोष्ठ के प्रमुख थे। बताया जा रहा है कि शर्मा जल्द ही राजनीति में उतर सकते हैं।
100 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं
प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शर्मा कथित रूप से 100 से ज्यादा अपराधियों को मुठभेड़ में मार चुके हैं। अधिकारी ने बताया गृह विभाग ने सोमवार को शर्मा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है। हालांकि शर्मा को अभी पेंशन जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि उन्होंने रामनारायण गुप्ता उर्फ लखन भैया कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में महाराष्ट्र प्रशासनीक पंचाट (एमएटी) के फैसले को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी है और उसके फैसले का इंतजार है।
2008 में निकाले गए थे शर्मा, 2017 में दोबारा बहाल
राज्य सरकार ने अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम गिरोह के साथ कथित संबंधों और मुठभेड़ में उनकी कथित भूमिका को लेकर 2008 में शर्मा को नौकरी से निकाल दिया था। कथित फर्जी मुठभेड़ के मामले में 2013 में एक सत्र अदालत ने शर्मा को बरी कर दिया। सरकार ने 2017 में उन्हें फिर से पुलिस बल में बहाल कर लिया।
ये भी देखें : बहुत ही गंदा काम: ऑनलाइन चलाया जाता था ये बड़ा सेक्स रैकेट
शिवसेना में हो सकते हैं शामिल
अटकलें हैं कि शर्मा शिवसेना में शामिल होंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में पालघर जिले के नाल्लासोपारा सीट से बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।