×

Maharashtra Oath Ceremony : पहली बार 'मां' का नाम जोड़कर सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने ली शपथ, ये बड़ी वजह आई सामने

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे-अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जिसकी चर्चा अब हर ओर हो रही।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 Dec 2024 7:17 PM IST (Updated on: 5 Dec 2024 7:26 PM IST)
Maharashtra Oath Ceremony : पहली बार मां का नाम जोड़कर सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने ली शपथ, ये बड़ी वजह आई सामने
X

Maharashtra Oath Ceremony: पांच दिसंबर को महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे-अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जिसकी चर्चा अब हर ओर हो रही। दरअसल, मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम ने शपथ के दौरान अपनी माताओं के नाम को प्राथमिकता देते हुये अपने नाम में पिता के साथ जोड़ा। ऐसा पहली बार हुआ है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में माताओं का नाम आधिकारिक रूप से जोड़ा गया। माताओं के नाम जोड़े जाने को लेकर लोगों ने इसे काफी सकारात्मक रूप में लिया है।

नई परंपरा को दिया जन्म

महाराष्ट्र में पिता का नाम उपनाम के साथ लगाने की एक परंपरा है। लेकिन पहली बार इस तरह की परंपरा को तोड़तो हुए और साथ में अपनी माताओं का नाम जोड़ते हुए तीनों नेताओं ने एक नयी परिपाटी को जन्म दे दिया है। इस कदम को नेताओं का मां के प्रति एक समर्पण और उनकी कर्तव्य परायणता को नमन करने के अवसर के रूप में देखा जा रहा।

तीसरी बार सीएम बने फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने पहली बार 2014 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद 2019 में फडणवीस कुछ ही घंटों के लिए सीएम पद की शपथ ली थी। पर्याप्त समर्थन न जुटाने की वजह से फडणवीस को इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद साल 2022 में शिवसेना से एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद बनी एनडीए सरकार के बाद बनी एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में डिप्टी सीएम बने थे।

पहली बार डिप्टी सीएम बने शिंदे

एकनाथ शिंदे ने पहली बार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह छठवीं बार विधानसभा के सदस्य चुने गये हैं। साल 2022 में उद्धव ठाकरे से बगावत के मुख्यमंत्री बने थे। इस सरकार में वह दूसरे नंबर की भूमिका में दिखेंगे।

छठी बार डिप्टी सीएम की भूमिका में अजित पवार

एनसीपी नेता अजित पवार ने छठी बार उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार एक बार फिर बारामती सीट का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करेंगे। वह पिछले 3 दशकों से विधायक है और एक बार संसद सदस्य रह चुके हैं।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story