×

Maharashtra Crisis : देवेंद्र फडणवीस 1 जुलाई को ले सकते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र में BJP सरकार बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। आगामी 1 जुलाई को फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी राज्यपाल के सामने जल्द दावा पेश कर सकते हैं।

aman
Written By aman
Published on: 29 Jun 2022 11:00 PM IST (Updated on: 29 Jun 2022 11:03 PM IST)

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी गुरुवार को ही फ्लोर टेस्ट कराने की इजाजत दी है। बता दें कि, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) ने फ्लोर टेस्ट (Floor Test) को लेकर उद्धव सरकार को नोटिस जारी किया था। उस फ्लोर टेस्ट के खिलाफ महाविकास आघाडी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई। जिस पर बुधवार शाम 5 बजे से सुनवाई शुरू हुई जो रात 8:30 बजे तक चली। तमाम पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने रात 9 बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था।

बता दें कि, इस पूरे मामले में शिवसेना की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने पक्ष रखा। वहीं, बागी एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से कोर्ट में नीरज किशन कौल (एन.के.कौल) ने दलील रखी। इस दौरान अभिषेक मनु सिंघवी बोले, कि उन्हें आज ही फ्लोर टेस्ट को लेकर जानकारी मिली है। जब तक विधायकों का वेरिफिकेशन नहीं हो जाता, तब तक फ्लोर टेस्ट नहीं किया जा सकता है। जिसके बाद कोर्ट में गर्मा-गरम बहस हुई।

महाराष्ट्र में कल ही फ्लोर टेस्ट, SC ने सुनाया फैसला

सर्वोच्च न्यायालय ने आज फैसला देते हुए कहा कि, हम नोटिस जारी कर रहे हैं। कल का जो भी रिजल्ट आएगा वह हमारे अंतिम फैसले से बंधा होगा। जस्टिस सूर्यकांत (Justice Suryakant) ने ये भी कहा कि, हम फ्लोर टेस्ट पर रोक नहीं लगा रहे।

आज गोवा आ रहे बागी विधायक

महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं यह आज शाम सुप्रीम कोर्ट तय होगा। इस बीच शिवसेना के बागी विधायक आज गोवा आ जाएंगे। इसके लिए स्पाइसजेट का एक विशेष विमान गुवाहाटी पहुंच रहा है। स्पाइसजेट के विमानों से ही बागी विधायकों को सूरत से गुवाहाटी पहुंचाया गया था।

दीपक केसरकर का इशारा- BJP के साथ जा सकते हैं 'बागी'

फ्लोर टेस्ट से पहले एकनाथ शिंदे खेमे के प्रवक्ता दीपक केसरकर का बयान आया है। केसरकर ने इस बीच बीजेपी के साथ जाने के संकेत दिये हैं। उन्होंने कहा, कि हम लोग फ्लोर टेस्ट से पहले मुंबई पहुंच जाएंगे। हमारे पास दो ही विकल्प हैं, या तो हम कांग्रेस-एनसीपी के साथ जाएं या फिर बीजेपी के साथ। हम लोग कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाना नहीं चाहते हैं।

फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना की अर्जी मंजूर

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इतना ही नहीं सर्वोच्च अदालत ने शिवसेना की अर्जी मंजूर भी कर ली है। सुप्रीम कोर्ट में आज शाम 5 बजे इस पर सुनवाई होगी। शिवसेना के अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलें सुनने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि, वह मामले को समझते हैं और अपना कर्तव्य पूरा करेंगे।

दूसरी ओर, एकनाथ शिंदे खेमे के वकील नीरज किशन कौल ने शिवसेना की अर्जी का विरोध किया। उन्होंने कहा, कि विधानसभा का सत्र बुलाना और फ्लोर टेस्ट सदन का मामला है। कोर्ट को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंघवी कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं। मगर, अदालत ने उनकी दलीलें नहीं मानी। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि, हम आज ही मामले की सुनवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि, आज शाम को 5 बजे मामले की सुनवाई होगी। इसलिए दोपहर 3 बजे तक अर्जी की कॉपी सभी पक्ष को दे दें।

शरद पवार के घर हुई अहम बैठक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के घर आज सरकार बचाने को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक में उद्धव सरकार बचाने को लेकर मंथन हुआ। इस मीटिंग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सरकार के मंत्री आदि शामिल हुए।

बागी विधायक ने कहा- फ्लोर टेस्ट हम जीतेंगे

असम के गुवाहाटी स्थित रैडिसन ब्लू होटल में शिवसेना के बागी विधायक गुलाबराव पाटिल ने दावा किया कि बहुमत हमारे साथ है। हम कल फ्लोर टेस्ट जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है।

Live Updates

  • 29 Jun 2022 5:34 PM IST

    उद्धव को भाई राज ने भी दिया झटका, फ्लोर टेस्ट में बीजेपी का देंगे साथ

    महाराष्ट्र में बदलते राजनीतिक हलचलों के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ आएंगे। जानकारी के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस ने आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से बात की। उन्होंने राज से फ्लोर टेस्ट में साथ आने के लिए मदद मांगी है। जिसके लिए राज ठाकरे तैयार हो गए। अब अगर कल फ्लोर टेस्ट होता है तो मनसे के विधायक राजू पाटिल बीजेपी के लिए वोट करेंगे।

  • 29 Jun 2022 5:29 PM IST



    CM उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक

    एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे कैबिनेट बैठक में पहुंच गए हैं। 

  • 29 Jun 2022 5:21 PM IST

    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट बैठक के लिए पहुंचे

    एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। बता दें कि, इस मीटिंग में उनके बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं। जानकारी ये निकलकर सामने आ रही हैं कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने पर मुहर लग सकती है। 

  • 29 Jun 2022 5:17 PM IST

    गुवाहाटी होटल से निकल गए विधायक

    जब से महाराष्ट्र में सियासी संकट पैदा हुआ है तब से एकनाथ शिंदे गुट के विधायक गुवाहाटी के होटल में बैठे थे। जानकारी के अनुसार, शिंदे खेमे के विधायक अब होटल से निकल गए हैं। सभी 'बागी' गोवा जाने की तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि स्पाइज जेट के चार्टर विमान से सभी गोवा जाने वाले हैं। गोवा एयरपोर्ट पर पहले ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

  • 29 Jun 2022 5:13 PM IST

    गुवाहाटी से जल्द रवाना होंगे बागी विधायक

    गुवाहाटी में बैठे शिंदे गुट के विधायक आज, बुधवार को गोवा जाने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिंदे खेमे के बागी विधायक किसी भी वक्त गोवा के लिए निकल सकते हैं। बताया जा रहा है कि गुवाहाटी होटल में सभी विधायकों ने अपनी पैकिंग सहित तैयारियां पूरी कर ली है। वो कभी भी गोवा रवाना हो सकते हैं। 



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story