×

मिड डे मील में आया जानवरों का खाना, महाराष्ट्र सरकार में मचा हड़कंप

पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल से बात की गई तो उन्होंने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि मिड डे मील की योजना राज्य सरकार चलाती है। म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के पास खाने को बच्चों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है।

Newstrack
Published on: 19 March 2021 8:38 PM IST
मिड डे मील में आया जानवरों का खाना, महाराष्ट्र सरकार में मचा हड़कंप
X
मिड डे मील में आया जानवरों का खाना, महाराष्ट्र सरकार में मचा हड़कंप

महाराष्ट्र: बच्चों को स्कूल में पढ़ने आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक वक्त के भोजन की व्यवस्था के तहत मिड डे मील योजना की शुरुआत की गई थी। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकारों को है। महाराष्ट्र के पुणे में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बच्चों के वाले खाने में जानवरों का खाना पहुंचा दिया गया। मामला पुणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के तहत आने वाले स्कूल नंबर-58 का है।

मिड डे मील में जानवरों का खाना

यह बेहद चौंकाने वाला मामला है जिसमें बच्चों के लिए मिड डे मील में खाने के लिए जब खाना मंगाया गया, तो वो खाना पहुंचा दिया गया, जो जानवरों को दिया जाता है। मामला सामने आने के बाद फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सारा सामान जब्त किया। क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से अभी स्कूल बंद हैं, इसलिए खाना बच्चों को घर पर पहुंचाया जा रहा था।

ये बहुत शर्मनाक है-पुणे के मेयर मुरलीधर

पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल से बात की गई तो उन्होंने इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि मिड डे मील की योजना राज्य सरकार चलाती है। म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के पास खाने को बच्चों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होती है। हम मांग करते हैं कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Maharashtra Mid Day Meal-1

ये भी देखें: एंटीलिया केस में हिला देने वाला खुलासा, मनसुख हिरेन की ऐसे हुई थी मौत

स्कूल, पुणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (पीएमसी) द्वारा चलाया जाता है

जिस स्कूल में घटना हुई है वह पुणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (पीएमसी) द्वारा चलाया जाता है। पुणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन भारत के सबसे अमीर निगमों में से एक है। पीएमसी ने इस साल 15 जनवरी तक राजस्व के तौर पर 3,285 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में पुणे के इस स्कूल में मिड डे मील में दिए जाने वाले खाने में जानवरों का खाना पहुंचना अपने आप में कई सवाल खड़ा करता है।

पीएमसी मिड डे मील के वितरण के लिए जिम्मेदार- मेयर मुरलीधर

इस मामले में पुणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर मुरलीधर मोहोल का कहना है कि मिड-डे मील योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित होती है। पुणे नगर निगम केवल छात्रों के बीच मिड डे मील के वितरण के लिए जिम्मेदार है। उधर, लोकल एक्टिविस्ट द्वारा इस मामले को सामने लाने के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के अधिकारियों ने पुणे स्कूल में भेजे गए जानवरों के खाने को जब्त कर लिया है।

ये भी देखें:तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं सामिया सुलुह, जानिए इनके बारे में

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story