TRENDING TAGS :
राजनाथ की अपील पर महेश गिरी ने तोड़ा अनशन, केजरीवाल को दी चुनौती
नई दिल्ली: तीन दिन से केजरीवाल के घर के बाहर अनशन पर बैठे बीजेपी सांसद महेश गिरी ने मंगलवार शाम छह बजे इसे खत्म कर दिया। उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अपील पर अनशन समाप्त किया। उन्होंने कहा- यदि केजरीवाल माई का लाल है तो मैं चुनौती देता हूं वो जहां अपनी जगह बताएं मैं वहां पहुंच जाऊंगा। मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों को साबित करें।
मैं महेश गिरी जी से आग्रह करता हूं कि अपना अनशन समाप्त करें। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी थी, कोई उसे स्वीकार करे या नहीं यह उसके विवेक पर निर्भर है। लेकिन इसके लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाना ठीक नहीं है। इसलिए मैंने उनसे आग्रह किया है कि वह अपना अनशन समाप्त करें।
Next Story