नेता जी कहिन ! कश्मीर समस्या राहुलजी के नानाश्री ने विरासत में दी

Rishi
Published on: 28 May 2017 12:09 PM GMT
नेता जी कहिन ! कश्मीर समस्या राहुलजी के नानाश्री ने विरासत में दी
X

बुलंदशहर: केंद्रीय संस्कृति व पयर्टन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने रविवार को जहां एक ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सहारनपुर दौरे पर कटाक्ष किया, वहीं उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नाना (पंडित जवाहर लाल नेहरु) से विरासत में मिली है।

ये भी देखें : योगी के मंत्री ने किया राहुल गांधी का नामकरण.. ‘ट्रेजडी टूरिस्ट’

रविवार को यहां आयोजित प्रेसवार्ता में महेश शर्मा ने राहुल गांधी को सहारनपुर दौरे के लिए रोके जाने पर कहा , "कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के दौरे नहीं करने चाहिए।

प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि किसी भी तरह कानूनव्यवस्था, धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने वालों को प्रभावति क्षेत्रों में जाने से रोके, इसलिए राहुलगांधी को सहारनपुर जाने से रोका गया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर हिंसा में इनसब बिंदुओं पर जांच हो रही है।

जम्मू एवं कश्मीर पर राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा,"कश्मीर समस्या देश को राहुल जी के नाना श्री ने विरासत में भेंट की है। मैं समझता हूं इसके लिए कहीं न कहीं कांग्रेस व पंडित जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार हैं। यदि सरदार पटेल और समय जिंदा रहे होते तो देश में ये समस्या नहीं होती।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story