TRENDING TAGS :
महेशतला उप चुनाव : तृणमूल के दुलाल ने बीजेपी के सुजीत को हराया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने महेशतला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में गुरुवार को प्रभावशाली अंतर से जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी दूसरे और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) तीसरे स्थान पर रही।
तृणमूल के उम्मीदवार दुलाल दास ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुजीत कुमार घोष पर 62,896 मतों से जीत दर्ज की।
ये भी देखें : केरल : उपचुनाव में माकपा के साजी चेरियन ने बनाया जीता का रिकॉर्ड
दास को 1,04,818 वोट और घोष को 41,992 मत मिले।
कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार प्रवत चौधुरी 30,316 वोट ही हासिल कर पाए।
2016 के विधानसभा चुनावों में माकपा उम्मीदवार शामिक लाहिणी दूसरे स्थान पर रहे थे। तब तृणमूल प्रत्याशी कस्तूरी दास ने जीत हासिल की थी।
ये भी देखें :उपचुनावों के नतीजों से कांग्रेस खुश, बोली- यह BJP साम्राज्य के अंत की शुरुआत
कस्तूरी दास के निधन के कारण उपचुनाव कराया गया है। दुलाल, कस्तूरी दास के पति हैं।