×

'रिश्वत के बदले सवाल' मामले में हाईकोर्ट पहुंचीं महुआ मोइत्रा, निशिकांत दुबे समेत मीडिया संगठनों पर किया मानहानि का मुकदमा

Mahua Moitra News : पार्लियामेंट में पैसा लेकर सवाल पूछने के आरोपों का सामना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे सहित अन्य के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

aman
Report aman
Published on: 17 Oct 2023 8:36 PM IST (Updated on: 17 Oct 2023 9:03 PM IST)
Mahua Moitra Files Defamation
X

Nishikant Dubey and Mahua Moitra (Social Media)

Mahua Moitra Files Defamation Case : देश की संसद में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाने मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) भड़क गईं। उन्होंने वो इस मामले में मंगलवार (17 अक्टूबर) को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। महुआ मोइत्रा ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey), वकील जय अनंत देहाद्राई (Jai Anant Dehadrai) सहित कई मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया।

जस्टिस सचिन दत्ता (Justice Sachin Dutta) के समक्ष मामले में अब 20 अक्टूबर को सुनवाई होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे और वकील देहाद्राई ने हाल ही में दावा किया था कि, टीएमसी सांसद ने संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत ली थी।

महुआ मोइत्रा पर क्या आरोप लगा?

भाजपा के झारखंड से सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि, टीएमसी सांसद मोइत्रा नकदी और उपहारों के बदले बिजनेस टाइकून दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) की ओर से संसद में सवाल उठाने के लिए सहमत हुई थी। निशिकांत दुबे ने खुल्लम खुल्ला आरोप लगाया कि संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ पैसे लेती हैं। इस आरोप के बाद बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच नई सियासी लड़ाई शुरू हो चुकी है।

महुआ के लपेटे में 15 मीडिया घराने भी

आपको बता दें, महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोक सभा सीट से सांसद के रूप में चुनकर आती हैं। महुआ ने कोर्ट से अपील की है कि बीजेपी एमपी निशिकांत दुबे, वकील जय अनंत देहाद्राई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, सर्च इंजन गूगल, यूट्यूब समेत 15 मीडिया घरानों पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने कहा कि, उनके खिलाफ अपमानजनक, प्रथम दृष्टया झूठे तथा दुर्भावनापूर्ण बयान देने, प्रकाशित करने, प्रसारित करने से रोका जाए। तृणमूल सांसद का ये भी आरोप है कि उनके खिलाफ मानहानि कारक, प्रथम दृष्टया झूठे और दुर्भावनापूर्ण बयान दिए गए हैं।

9 अखबारों में छापें माफीनामा

महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra Delhi HC) ने कहा है कि, हाईकोर्ट के आदेश में 'प्रतिवादी नंबर-1 (बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे) और प्रतिवादी नंबर- 2 (वकील देहाद्राई) को झूठे तथा अपमानजनक बयानों के लिए 3 अंग्रेजी अखबारों, 3 हिंदी अखबारों और 3 बंगाली अखबारों में माफीनामा छपवाने का निर्देश भी दिया जाए। उन्होंने बयान वापस लेने की मांग भी की है।

वकील दोस्त पर कुत्ता चोरी का भी मामला

महुआ मोइत्रा का कहना है कि, वकील देहाद्राई उनका करीबी दोस्त था। जिससे हाल ही में उनकी दोस्ती टूटी है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा है कि, 'वादी को गंदे, धमकी भरे, अश्लील मैसेज भेजने का सहारा लिया गया। वादी के आधिकारिक निवास में अतिक्रमण भी किया। मोइत्रा ने पालतू कुत्ता 'हेनरी' समेत कुछ निजी संपत्ति चुराने का आरोप भी लगाया है। हालांकि, बाद में कुत्ता महुआ को वापस कर दिया गया। महुआ के मुताबिक, उन्होंने पुलिस के पास दो शिकायतें भी दर्ज कराई, लेकिन बाद में हुए समझौते की वजह से शिकायत वापस ले ली।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story