TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

2जी मामला : राकांपा ने वित्त मंत्री जेटली पर किया पलटवार

Rishi
Published on: 22 Dec 2017 5:29 PM IST
2जी मामला : राकांपा ने वित्त मंत्री जेटली पर किया पलटवार
X

मुंबई : 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सभी आरोपियों को बरी करने के फैसले के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री की टिप्पणी के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राज्य सभा सदस्य माजिद मेमन ने शुक्रवार को अरुण जेटली पर पलटवार किया।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि संप्रग सरकार की स्पेक्ट्रम आवंटन नीति 'भ्रष्ट और बेईमान' थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में फैसले को ईमानदारी का तमगा मान रही है।

मेमन ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, "वे इतने वरिष्ठ वकील और केंद्रीय मंत्री हैं, लेकिन मामले के तथ्य और पृष्ठभूमि को जाने बिना वे ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।"

ये भी देखें : कांग्रेस के लिए लकी RaGa, ‘2जी’ के बाद अब ‘आदर्श’ मामले में राहत

मुंबई के जानेमाने आपराधिक वकील ने कहा कि व्यापक रूप से प्रचारित 2जी मामले की 7 साल की लंबी सुनवाई गुरुवार को पूरी हुई और सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने फैसला सुनाया।

उन्होंने कहा, "यह याद रखा जाना चाहिए कि सीबीआई न्यायाधीश ओ. पी. सैनी और विशेष अभियोजक यूू. यू. ललित का चयन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया गया था।"

मेमन ने कहा, "शुरुआत में, सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई शुरू होने से पहले प्रथम दृष्टया दायर आरोपों के आधार पर फैसला सुनाया था। लेकिन जब मामले की सुनवाई हुई तो ये आरोप तथ्यहीन पाए गए।"

उन्होंने कहा, "अब पूरे परिदृश्य में बदलाव आया है और न्याय के हित में यह जरूरी है कि मुकदमे से पहले पारित किए गए आदेश पर पुनर्विचार किया जाए।"



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story