TRENDING TAGS :
बिहार में बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो डिवाइडर पार कर ट्रक से टकराई, नौ की मौत
Bihar News: घटना के बाद एनएच-2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। साथ ही मृतकों की पहचान की जा रही है।
प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)
Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में रविवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। हादसा एनएच-2 पर मोहनिया थाना क्षेत्र में देवकली के पास उस समय हुई जब एक स्कॉर्पियो डिवाइडर पार कर ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम गाड़ी से शवों को बाहर निकलवाने और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सासाराम की ओर से वाराणसी की तरफ जा रही स्कॉर्पियो जैसे ही मोहनिया एनएच-2 के पास देवकली गांव के समीप पहुंची, जहां एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चली गई और सामने से आ रहे कंटेनर में टकरा गई। जिससे स्कॉर्पियो सवार और बाइक चालक सहित 9 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हाइवे पर लग गया लंबा जाम
वहीं इस घटना के बाद एनएच-2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना के जांच में जुट गई है। साथ ही मृतकों की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी स्कॉर्पियो
घटना की जानकारी देते हुए मोहनिया एसडीपीओ दिलिप कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो सासाराम की ओर से आ रही थी जो कि मोहनिया से होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी, तभी जैसा जानकारी में पता चला कि स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बाइक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर के उस पार चली गई, जिससे उधर से आ रहे कंटेनर में जोरदार टक्कर हो गई और स्कॉर्पियो में सवार कुल आठ लोगों की मौत हो गई है, वहीं बाइक सवार की भी मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
उन्होंने कहा, फिलहाल पुलिस मामले और सभी की पहचान करने में जुटी है। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमॉर्ट लिए भभुआ अस्पताल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि सभी लोग कहां के रहने वाले थे, ताकि उनके परिजनों को सूचना दी जा सके।