TRENDING TAGS :
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा, श्मशान घाट की दीवार गिरी, 2 बच्चियों समेत 5 की मौत
Haryana News: इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। गुरुग्राम में शनिवार शाम को मदनपुरी स्थित श्मशान घाट के पीछे वाले गेट की दीवार अचानक गिर गई। इससे वहां बैठे 6 लोग इसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में मलबे के नीचे दबने से 2 बच्चियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में यह साफ दिख रहा है कि कुछ लोग दीवार के पास ही कुर्सी पर बैठें हैं। इसी दौरान अचान से दीवर गिर जाती है और ये लोग मलबे में दब जाते हैं।
लेकिन बच नहीं पाए
सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों के साथ राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटवाया और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग दीवार के साथ गली में कुर्सियों पर बैठे हैं और अचानक से दीवार गिर गई और वो नीचे दब गए। दीवार को गिरता देख वे कुर्सियों से उठ कर भागने का प्रयास करते हैं, लेकिन बच नहीं पाए।
जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जो दीवार गिरी है उसके सहारे हजारों टन लकड़ियां रखी हुई थी। इन लकड़ियों के बोझ से यह दीवार टेढ़ी हो गई थी जिसे ठीक कराने के लिए लोगों ने कई बार श्मशान घाट प्रबंधन को कहा था, लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई। शनिवार शाम करीब छह बजकर 20 मिनट पर जब यहां कुछ लोग बैठे हुए थे तो इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई जिसके नीचे यह लोग दब गए। इसी दौरान यहां से गुजर रही सात साल की तान्या और 10 साल की खुशबू भी चपेट में आ गए जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद घर में मातम का माहौल है।
जिस श्मशान घाट में यह घटना हुई उसी श्मशान घाट से लगते ही अर्जुन नगर पुलिस चौकी की दीवार है। आवाज सुनकर पुलिसकर्मी भी चौकी से बाहर आए और राहत और बचाव कार्य में जुट गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। हालांकि चौकी इंचार्ज का कहना है कि मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि खुशबू अपने माता पिता की इकलौती संतान थी। शादी के बाद चार साल तक इलाज कराने और कई मंदिरों में मन्नत मांगने के बाद खुशबू का जन्म हुआ था और अब खुशबू की मौत से परिजन सदमें में हैं। वहीं तान्या भी तीन भाइयों की अकेली बहन बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जेसीबी की मदद से शमशान घाट की लकड़ियों को अंदर की तरफ कर दिया है ताकि कोई दूसरा हादसा न हो सके।