TRENDING TAGS :
बेशर्म पाकिस्तान: LoC पर फायरिंग का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, धमाके में मेजर शहीदर्म
पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी बेशर्मी दिखाई है।पाक की सेना ने शनिवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा के सटे राजौरी में फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए ब्लास्ट में शहीद 40 जवानों की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि घाटी में एक और ब्लास्ट की खबर सामने आ गई है।
जम्मू: पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी बेशर्मी दिखाई है।पाक की सेना ने शनिवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा के सटे राजौरी में फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए ब्लास्ट में शहीद 40 जवानों की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि घाटी में एक और ब्लास्ट की खबर सामने आ गई है। यह ब्लास्ट राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC)के पास हुआ है, जिसमें एक मेजर शहीद हो गए हैं और एक जवान के घायल होने की भी सूचना है। हालांकि, भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें......नम आँखों से शहीदों को किया विदा, लेकिन कहा पाकिस्तान अब तुम्हारी खैर नहीं
जानकारी के मुताबिक नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा से 1.5 किलोमीटर अंदर आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था। सेना की तलाशी अभियान के दौरान इस बात की जानकारी मिली कि वहां पर IED लगाई गई है। इसके बाद सेना सतर्क हो गई। लेकिन IED डिफ्यूज करते समय ही ब्लास्ट हो गया जिसमें एक मेजर शहीद हो गए, वहीं एक जवान भी घायल हुआ है। शहीद होने वाले मेजर इंजिनियरिंग कॉप से थे।
यह भी पढ़ें.....पुलवामा हमले पर फिर दिखा पीएम मोदी का आक्रोश, कहा चाहे जितना छिप ले, सजा ज़रूर मिलेगी
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को शनिवार को उनके पैतृक गांवों में पूरे राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। हजारों लोगों के जनसमूह ने वंदे मातरम व भारत माता के जयकारों के बीच इन सैनिकों को अश्रुपूर्ण विदाई दी। वहीं इन हमलों के विरोध में कई प्रमुख शहरों में बाजार आधा दिन बंद रहे।