×

मलाडः नेवी बेस में नौसेना परीक्षा से पहले हंगामा, पुलिस ने बरसाई लाठियां

By
Published on: 9 Sept 2016 8:42 AM IST
मलाडः नेवी बेस में नौसेना परीक्षा से पहले हंगामा, पुलिस ने बरसाई लाठियां
X

मुंबई: मलाड में नेवी बेस में नौसेना की परीक्षा से पहले भगदड़ भगदड़ मच गई। आईएनएस हमला के बाहर यह भगदड़ मची है। इस परीक्षा में 10 हजार युवक शामिल होने आए थे। भर्ती परीक्षा से पहले मची भगदड़।

यह भी पढ़ें... नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा ने किया भारतीय नौसेना का फेसबुक पेज लॉन्च

बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं थे। पुलिस ने उम्मीदवारों पर लाठियां बरसाई हैं। गेट पर हंगामा हुआ है।



Next Story