×

अपनी पहली विदेश यात्रा पर मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह पहुंचे भारत, PM मोदी से मिलेंगे

Dharmendra kumar
Published on: 17 Dec 2018 10:24 AM IST
अपनी पहली विदेश यात्रा पर मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह पहुंचे भारत, PM मोदी से मिलेंगे
X

नई दिल्ली: मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह रविवार को अपनी तीन दिनों की पहली विदेश यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं। सोलिह इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करना है। मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह को भारत के प्रति सकारात्मक रुख के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें.....फिलीपीन्स की कैटरिओना ग्रे बनीं नई Miss Universe, डेमी ले नेल पीटर्स ने पहनाया ताज

सोलिह ने अब्दुल्ला यामीन को हराकर बने हैं राष्ट्रपति

सितंबर में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में सोलिह ने ताकतवर नेता अब्दुल्ला यामीन को हरा दिया था। पद संभालने के बाद सोलिह की यह पहली यात्रा है। सोलिह की अगवानी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की। भारत सरकार के अतिथि के तौर पर उन्हें राष्ट्रपति आवास में ठहराया है।

यह भी पढ़ें.....संसद में आज तीन तलाक विधेयक पेश कर सकती है सरकार, हंगामा मचने के आसार

संबंधों को मजबूती देने की कोशिश

भारत के साथ मालदीव की नई सरकार के संबंधों को मजबूती देने के लिए पद संभालने के कुछ महीनों बाद सोलिह ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना है।' सोलिह ने रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत को मालदीव का सबसे करीबी दोस्त और सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझादीर बताया।

यह भी पढ़ें.....जयपुरः उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे सचिन के घर के बाहर समर्थकों की भीड़

सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि सहयोग और दोस्ती हो रही और दृढ़। औपचारिक रिसेप्शन के बाद सोलिह सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वाइस प्रेजिडेंट वेंकैया नायडू से मिलने का भी सोलिह का कार्यक्रम है। इसके बाद भारत से वापसी से पहले मंगलवार को वह ताजमहल का दीदार करने भी जाएंगे।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story