×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खरगे का दावा, बोले-गलती से बनी है एडीए सरकार, ज्यादा दिन नहीं चलेगी

Mallikarjun Kharge: 1991 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भी इतनी ही सीटें जीतीं थी, जितनी भाजपा ने 2024 में। बिना किसी स्पष्ट बहुमत के कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व में अल्पमत की सरकार बनाई थी।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 15 Jun 2024 6:01 PM IST
Social- Media - Photo
X

Social- Media - Photo

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने दावे में कहा है कि एनडीए सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी और ये कभी भी गिर सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने सहयोगियों को एकजुट रखने में काफी परेशानी हो रही है।

बोले-कभी भी गिर सकती है ये सरकार

बंगलूरू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनडीए सरकार गलती से बनी। मोदी जी के पास जनादेश नहीं है, यह अल्पमत की सरकार है। यह सरकार कभी भी गिर सकती है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि यह जारी रहे, यह देश के लिए अच्छा हो, हमें देश को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।बता दें कि 543 सदस्यों वाली लोकसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 है, लेकिन भाजपा बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे रही और लोकसभा चुनाव में 240 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी है। ऐसे में सरकार बनाने के लिए भाजपा एनडीए गठबंधन के सहयोगियों पर निर्भर है। जिनमें 16 सीटें जीतने वाली टीडीपी, 12 सीटें जीतने वाली जदयू और एकनाथ शिंदे की शिवसेना (7) और लोजपा (5) प्रमुख हैं।


खरगे के बयान पर एनडीए ने किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान पर जदयू ने पलटवार किया है और उनसे पूछा कि जब कांग्रेस ने गठबंधन की सरकार बनाई थी, तब उनके प्रधानमंत्री का स्कोर कार्ड क्या थे? बता दें कि साल 1991 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने भी इतनी ही सीटें जीतीं थी, जितनी भाजपा ने 2024 में जीती हैं। बिना किसी स्पष्ट बहुमत के कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव के नेतृत्व में अल्पमत की सरकार बनाई थी। हालांकि पीवी नरसिम्हा राव ने छोटी पार्टियों को तोड़कर अपनी अल्पमत की सरकार को दो साल में ही बहुमत की सरकार बना लिया था।एनडीए की सरकार बनने के बाद से ही इंडी गठबंधन लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है। अब खरगे के बयान पर घमासान होना तय है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story