×

माल्या के प्रत्यर्पण को UK सरकार से मिली मंजूरी, अपील करने को 14 दिन की मोहलत

इसी बीच कैबिनेट मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा कि शारदा के घोटालेबाजों के समर्थन में विपक्ष की रैली के बीच मोदी सरकार माल्या को भारत लाने में एक स्टेप और आगे बढ़ी।

Shivakant Shukla
Published on: 4 Feb 2019 10:12 PM IST
माल्या के प्रत्यर्पण को UK सरकार से मिली मंजूरी, अपील करने को 14 दिन की मोहलत
X

नई दिल्ली: बैंकों का करोड़ों रुपये लेकर विदेश भागे विजय माल्या को देश में लाने का रास्ता साफ होता दिख है। UK सरकार की तरफ से माल्या को तगड़ा झटका लगा है। यूके होम सेक्रेटरी ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। इस बीच अपील करने के लिए विजय माल्या को 14 दिन की मोहलत दी गई है।

ये भी पढ़ें— बोर्ड परीक्षा के पहले बड़ी लापरवाही, खुले कमरे में रखे थे प्रश्नपत्र, जांच शुरू

इसी बीच कैबिनेट मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा कि शारदा के घोटालेबाजों के समर्थन में विपक्ष की रैली के बीच मोदी सरकार माल्या को भारत लाने में एक स्टेप और आगे बढ़ी।

ये भी पढ़ें— सरयू तट पर जल पुलिस चौकी की मांग पर कोर्ट ने कहा- तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता

क्या है मामला?

आपको बता दें कि किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमुख रहे माल्या पर 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इससे पहले माल्या (63) दिसंबर में ही ब्रिटेन की एक अदालत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी केस हार गया था। तब कोर्ट ने उसे भारत के हवाले करने की अनुमति दे दी थी। ब्रिटेन की अदालत ने कहा था कि वह भारत सरकार की ओर से दिए गए विभिन्न आश्वासनों से संतुष्ट है।

ये भी पढ़ें— उत्तर प्रदेश में भारत के मन की बात, ‘मोदी के साथ’ अभियान का हुआ शुभारम्भ

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story