TRENDING TAGS :
कोलकाता में ममता की मेगा रैली, विपक्ष का सबसे बड़ा जमावड़ा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ऐंटी-बीजेपी 'यूनाइटेड इंडिया रैली' के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही कोलकाता पहुंच चुके हैं। इस संयुक्त विपक्षी रैली में अधिकतर गैर-एनडीए दलों के शामिल होने की उम्मीद है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ऐंटी-बीजेपी 'यूनाइटेड इंडिया रैली' के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही कोलकाता पहुंच चुके हैं। इस संयुक्त विपक्षी रैली में अधिकतर गैर-एनडीए दलों के शामिल होने की उम्मीद है।
20 पार्टियों के साथ ममता की मेगा रैली
कोलकाता के बिग्रेड मैदान में ममता बनर्जी करीब 20 पार्टियों के साथ रैली करेंगी। 41 साल बाद कोलकाता में विपक्ष का इतना बड़ा जमावड़ा लग रहा है। बीजेपी ने इसे विपक्ष का डर कहा है। साल 1977 में ज्योति बसु ने यहीं से कांग्रेस के खिलाफ बिगुल बजाया था।
यह भी पढ़ें.....21 जनवरी को चंद्रग्रहण ,इस दिन दिखेगा आसमान में सुपर ब्लड वोल्फ मून का अद्भुत नजारा
इस रैली में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव (सपा), सतीश मिश्रा (बसपा), शरद पवार (एनसीपी), चंद्रबाबू नायडू (टीडीपी), एम.के. स्टालिन (डीएमके), एच.डी. देवेगौड़ा और उनके बेटे कुमारस्वामी (जेडीएस), मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस), अरविंद केजरीवाल (आप), फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), तेजस्वी यादव (आरजेडी), अजीत सिंह और जयंत चौधरी (आरएलडी) हेमंत सोरेन (जेएमएम), शरद यादव (लोकतांत्रिक जनता दल) ने सहमति जताई है और अधिकतर नेता पहुंच भी गए हैं।
यह भी पढ़ें.....ये मसाला बढ़ाता है खाने का स्वाद, चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी है मददगार
बीजेपी के बागी नेता भी रैली में होंगे शामिल
इन दलों के साथ ही बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और अरुण शौरी रैली में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंच चुके हैं। हालांकि ओडिशा और तेलंगाना में सत्तारुढ़ बीजू जनता दल और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने इस रैली से दूर बनाई है। वहीं लेफ्ट फ्रंट ने इस रैली से खुद को दूर किया हुआ है।
यह भी पढ़ें.....19 जनवरी:कर्क राशि रहे सावधान, करीबी से होगा मनमुटाव, पढ़ें राशिफल
ममता बनर्जी ने कहा कि भगवा पार्टी के कुशासन के खिलाफ संयुक्त लड़ाई का संकल्प है। बीजेपी के कुशासन के खिलाफ यह संयुक्त भारत रैली होगी। यह बीजेपी के लिये मृत्युनाद की मुनादी होगी. आम चुनाव में भगवा पार्टी 125 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी।