×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ममता का दांव आया काम, HC के आदेश के बाद भी प. बंगाल में नहीं होगा दुर्गा विसर्जन !

Gagan D Mishra
Published on: 1 Oct 2017 12:45 PM IST
ममता का दांव आया काम, HC के आदेश के बाद भी प. बंगाल में नहीं होगा दुर्गा विसर्जन !
X
ममता का दांव आया काम, HC के आदेश के बाद भी प. बंगाल में नहीं होगा दुर्गा विसर्जन !

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दुर्गा मूर्ति विसर्जन को लेकर सूबे की सीएम ममता बनर्जी के फरमान के बाद कोलकाता हाईकोर्ट ने मूर्ति विसर्जन के लिए हरी झंडी भले ही दे दी थी लेकिन फिलहाल अब ममता सरकार अपने फरमान पर खरी उतरती दिख रही है। इसी के चलते अभी तक किसी भी पूजा समिति ने 1 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए आवेदन नहीं किया है।

यह भी पढ़ें...HC के आदेश के बाद बोली ममता- गला काट दो लेकिन मेरा काम न बताओ

दरअसल, ममता सरकार के निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सरकार ने कहा कि जो भी पूजा समिति 1 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन करना चाहती है, वह पुलिस के पास कुछ समय पहले आवेदन करेगी। ममता बनर्जी के इस आदेश का असर यह हुआ है कि अभी तक पश्चिम बंगाल की किसी भी पूजा समिति ने 1 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए आवेदन नहीं किया है।

यह भी पढ़ें...ममता ने दुर्गा मूर्ति विसर्जन पर लगाईं रोक, मुहर्रम का दिया हवाला!

बतादें, पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने 1 अक्टूबर को मुहर्रम का जुलूस निकलने का कारण बताते हुए इस दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगा दी थी। ऐसे में सरकार के इस फरमान को विपक्ष ने एकतरफा करार दिया था। जिसके बाद ये मामला कोलकाता हाईकोर्ट पहुंच गया। हाईकोर्ट ने सरकार के खिलाफ फैसला देते हुए कहा कि सभी दिन रात 12 बजे तक प्रतिमा विसर्जन किया जा सकेगा। इसमें मुहर्रम का 1 अक्टूबर का दिन भी शामिल है। कोर्ट ने पुलिस से इसके लिए रूट अरेंजमेंट करने को कहा। जिसके बाद ममता ने पलटवार करते हुए कहा था कि मेरा गला काट दो लेकिन कोई मुझे मेरा काम न बताये।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story