TRENDING TAGS :
मुख्यमंत्री योगी पर भड़की ममता बनर्जी, योगी को बताया सबसे बड़ा भोगी
Mamata Banerjee on CM Yogi: ममता बनर्जी ने कहा, योगी आदित्यनाथ बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन वह सबसे बड़े भोगी हैं। महाकुंभ में कई लोगों की जान चली गई। यूपी में मुठभेड़ में कई लोग मारे गए। योगी तो यहां तक नहीं चाहते कि लोग रैलियां तक निकालें। मगर पश्चिम बंगाल में लोगों को बहुत आज़ादी है।
CM Mamata Banerjee (Photo: Social Media)
Mamata Banerjee on CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुर्शिदाबाद हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाना बनाने के एक दिन बाद, ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कोलकाता में इमामों की एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा।
ममता बनर्जी ने कहा, योगी आदित्यनाथ बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन वह सबसे बड़े भोगी हैं। महाकुंभ में कई लोगों की जान चली गई। यूपी में मुठभेड़ में कई लोग मारे गए। योगी तो यहां तक नहीं चाहते कि लोग रैलियां तक निकालें। मगर पश्चिम बंगाल में लोगों को बहुत आज़ादी है।
ममता का आरोप, हिंसा में बाहरी तत्वों का हाथ
ममता ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा कि इसमें सीमा पार के तत्व शामिल हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, क्या सीमा की रक्षा करना बीएसएफ की जिम्मेदारी नहीं है? ममता ने आरोप लगाया कि BSF अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा नहीं कर रही है और केंद्र सरकार इस जिम्मेदारी से नहीं बच सकती है। ममता ने हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान भी किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव को बीएसएफ की भूमिका की जांच करने का निर्देश दिया।
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा था कि पश्चिम बंगाल में हिंसा फैल रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस पर चुप हैं। योगी ने यह भी आरोप लगाया था कि ममता दंगाइयों को शांति दूत बताती हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने यह भी कहा था, लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं, दंगाइयों का एक ही इलाज है, डंडा। योगी ने आगे यह भी कहा था कि मुर्शिदाबाद हिंसा पर समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चुप हैं।