TRENDING TAGS :
घोटालेबाजों को पकड़ना लोकतंत्र के खिलाफ साबित कर रहीं हैं ममता
पश्चिम बंगाल या ये कहा जाए कि ममता बनर्जी की सल्तनत में रविवार को पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम ने सबसे बड़ी गलती कर दी। उनको सीएम ने सजा दी बराबर सजा दी। ममता की पुलिस ने टीम को गिरफ्तार कर लिया और सीएम धरने पर बैठ गई।
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल या ये कहा जाए कि ममता बनर्जी की सल्तनत में रविवार को पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम ने सबसे बड़ी गलती कर दी। उनको सीएम ने सजा दी बराबर सजा दी। ममता की पुलिस ने टीम को गिरफ्तार कर लिया और सीएम धरने पर बैठ गई। ममता इस धरने को 'संविधान बचाओ' धरना कह रही हैं। लेकिन साफ नजर आ रहा है कि वो किसे बचा रही हैं। फिलहाल आप जानिए अभीतक का घटनाक्रम....
ये भी देखें : ममता Vs सीबीआई-लाइव: धरने पर बैठी ममता, राहुल ने कहा- हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं
चर्चित चिट फंड घोटाला मामले में सीबीआई के 40 अफसरों की टीम रविवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पर पहुंची।
जांच दल को गेट पर ही रोक दिया गया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर शेक्सपियर सरनी पुलिस थाने पहुंचा दिया।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान धक्का-मुक्की, हाथापाई भी हुई। कुछ ही देर में खबर आग की तरह देश भर में फैल गई मामले ने जब तूल पकड़ा तो अफसरों को छोड़ दिया गया।
सीएम ममता इसके बाद अपने दलबल के साथ कमिश्नर राजीव के घर पहुंची।
ये भी देखें : CBI टीम को कोलकाता पुलिस को छोड़ा, ममता ने कहा- देश में इमरजेंसी से भी बुरे हालात
ममता ने कहा, सीबीआई बगैर तलाशी वॉरंट के कमिश्नर के आवास पर पहुंची ये गलत है लोकतंत्र के खिलाफ है। मैं यकीन दिला सकती हूं...मैं मरने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं मोदी सरकार के आगे झुकने के लिए तैयार नहीं हूं। हम आपातकाल लागू नहीं करने देंगे। कृपया भारत को बचाएं, लोकतंत्र बचाएं, संविधान बचाएं।
आपको बता दें, चिटफंड घोटाले में ममता सरकार और उनकी पार्टी बुरी तरह फंसी है ममता इस घोटाले के आरोपियों को संरक्षण कैसे दे रही हैं ये बात समझ के परे है।
फिलहाल ममता रात करीब 9 बजे से कोलकाता के मेट्रो चैनल पर धरने पर बैठी हैं।
पुलिस ने सीबीआई के दोनों ऑफिस पर भी कब्जा कर लिया था जिसे बाद में सीआरपीएफ ने मुक्त कराया।
ममता के धरने को अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, चंद्रबाबू नायडू, उमर अब्दुल्ला, अहमद पटेल और एम के स्टालिन ने समर्थन दिया है।
अब सीबीआई आज इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाने वाली है। ये कोर्ट के अपमान से भी जुड़ा मामला है। अब देखना होगा कि कोर्ट क्या निर्णय लेता है।
ममता अब सेना और देश भर के सुरक्षा बलों को भी मोदी सरकार के रवैये की निंदा करने को कह रही हैं।