TRENDING TAGS :
TMC Politics: बहनजी के बाद अब ममता की पार्टी TMC में कलह, पार्टी की अहम बैठक से भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बनाई दूरी
TMC Politics: ममता बनर्जी ने गुरुवार को वोटर लिस्ट जांच के संबंध में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी मगर इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने हिस्सा नहीं लिया।
Mamata Banerjee nephew Abhishek Banerjee (photo: social media )
TMC Politics: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हाल में अपनी पार्टी में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके तहत उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब वैसी ही कलह की स्थिति तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी में भी दिख रही है। ममता बनर्जी की पार्टी में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
पिछले कुछ समय से ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं। ममता बनर्जी ने गुरुवार को वोटर लिस्ट जांच के संबंध में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी मगर इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने हिस्सा नहीं लिया। अभिषेक बनर्जी के बैठक से दूरी बनाने के बाद उन्हें लेकर चल रही अटकलों का बाजार गरम हो गया है। इसके बाद टीएमसी में भी बड़े बदलाव की आहट सुनाई दे रही है।
पार्टी की अहम बैठक में नहीं पहुंचे अभिषेक बनर्जी
दिल्ली के बाद अब पश्चिम बंगाल की मतदाता सूचियों में अनियमितताओं के आरोप लगाए जा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने पिछले दिनों इन कथित अनियमितताओं की जांच के लिए उच्चाधिकार प्राप्त एक समिति का गठन किया था। इस समिति की गुरुवार को पहली बैठक बुलाई गई थी। इस समिति में अभिषेक बनर्जी का नाम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के बाद दूसरे नंबर पर था मगर अभिषेक बनर्जी बैठक में हिस्सा लेने के लिए नहीं पहुंचे।
बैठक से उनकी अनुपस्थिति के बाद पार्टी के भीतरी समीकरण को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पार्टी में पहले भी शीर्ष स्तर पर तनाव के कयास लगाए जाते रहे हैं। ममता बनर्जी की अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी से बढ़ती दूरियों की चर्चा भी होती रही है। ऐसे में अभिषेक के बैठक से दूर रहने के बाद पार्टी में हलचल तेज होती दिख रही है।
नेताजी इंडोर स्टेडियम में हाल में हुई रैली के दौरान ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी के भाषण का समर्थन किया था और उसके बाद तनाव घटने के कयास लगाए जा रहे थे मगर अब फिर पार्टी में समीकरण बदलता दिख रहा है।
अभिषेक को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं
तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बैठक में अभिषेक बनर्जी की अनुपस्थिति को मामूली बताया तो कुछ नेताओं का कहना था कि ममता बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट तौर पर कहा था कि चुनाव से संबंधित सभी कार्य पार्टी मुख्यालय में होंगे, कहीं और नहीं। ऐसे में अभिषेक बनर्जी की बैठक में अनुपस्थिति महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वैसे पार्टी के कुछ सूत्रों का कहना है कि अभिषेक बनर्जी अपने विधानसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में सेवाश्रय कल्याण शिविरों के अंतिम चरण की तैयारी में व्यस्त होने के कारण बैठक में हिस्सा नहीं ले सके।
वहीं दूसरी ओर कुछ जानकारों का कहना है कि गुरुवार को अभिषेक बनर्जी कोलकाता में ही थे मगर इसके बावजूद उन्होंने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। गुरुवार की बैठक के दौरान टीएमसी नेताओं को विभिन्न जिलों में वोटर लिस्ट की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी को दक्षिण कोलकाता का जिम्मा सौंपा गया है तो अभिषेक बनर्जी को दक्षिण 24 परगना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का टीएमसी का आरोप
दिल्ली के विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। अब पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी नेताओं की ओर से भाजपा पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है। टीएमसी का आरोप है कि भाजपा ने फर्जी वोटरों का नाम लिस्ट में जुड़वा लिया है।
टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि भाजपा ने बाहरी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाया है और इस काम में चुनाव आयोग की मदद भी ली गई है। उनका कहना है कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के चुनाव में भी यही तरीका अपनाया गया था। हालांकि भाजपा की ओर से ममता के आरोपों को खारिज किया गया है।