×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ममता Vs सीबीआई-लाइव: धरने पर बैठी ममता, राहुल ने कहा- हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं

पश्चिम बंगाल के चर्चित शारदा चिटफंड मामले की जांच के घेरे में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी आ गए हैं। कमिश्नर के बचाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आ गई हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 3 Feb 2019 8:00 PM IST
ममता Vs सीबीआई-लाइव: धरने पर बैठी ममता, राहुल ने कहा- हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं
X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के चर्चित शारदा चिटफंड मामले की जांच के घेरे में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी आ गए हैं। कमिश्नर के बचाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आ गई हैं।

सीबीआई दफ्तर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये जवान सीबीआई के सुरक्षा के लिए लगाये गए हैं। वहीं कोलकाता की सीएम ममता बनर्जी सेंट्रल कोलकाता के मैट्रो सिनेमा के पास धरने पर बैठ चुकी हैं। पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी उनके साथ मौजूद है। बता दें कि कल वह और उनके सारे सांसद विपक्षी दलों के साथ दिल्ली में धरने पर बैठेंगी।

अखिलेश, केजरीवाल भी ममता के समर्थन में उतरे

जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी समर्थन में उतरे हैं।



अखिलेश ने कहा कि— भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और CBI के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आज़ादी ख़तरे में है, उसके ख़िलाफ़ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं। आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है।















लाइव अपडेट...

-ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम, कोलकाता पुलिस प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों की एक टीम बिना किसी कागजात के आई थी, जिसे उन्होंने 'गुप्त' कहा था। जब उनसे पूछा गया कि ऑपरेशन किस बारे में है, तो वे संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दे सके।

-जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि सीबीआई एससी के निर्देशों के अनुसार काम कर रही है, किसी भी राज्य सरकार के पास उन्हें बाधित करने या रोकने की शक्ति नहीं है। यह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस घटना को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को एक दिशा देगा अन्यथा कोई भी एजेंसी इस देश में काम नहीं कर पाएगी।

-बता दें कि ममता बनर्जी के समर्थन में पश्चिम समेत पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। टीएमसी के कार्यकर्ता जगह जगह ट्रेन रोक रहे ​हैं।

-अंतरिम सीबीआई प्रमुख एम नागेश्वर राव ने कहा कि हमारे पास (राजीव कुमार) के खिलाफ सबूत हैं, इस सबूत को नष्ट करने और न्याय में बाधा डालने का काम कर रहे हैं।

-ममता ने कहा कि यदि केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन लगवाना चाहती है तो लगवा दें हम तैयार हैं।

-वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सब इस बात को साबित करता है कि लोकतंत्र और संविधान में ममता बनर्जी का कोई विश्वास नहीं है।

-गौरतलब है कि सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। और सीबीआई रात में ही सुप्रीम कोर्ट भी जा सकती है।

-टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आशंका जताई कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में संवैधानिक तख्तापलट की योजना बना रही है. उन्होंने ट्वीट किया बीजेपी संवैधानिक तख्तापलट की तैयारी कर रही है, 40 सीबीआई अधिकारी कोलकाता पुलिस कमिश्नर के दफ्तर को घेरकर रखे हैं|

- ममता बनर्जी के धरने पर लगभग पूरा विपक्ष एक साथ आ खड़ा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, बसपा प्रमुख मायावती, शरद पवार और चंद्रबाबू नायडु ने भी ममता बनर्जी से बात की है।

-आज कई नेता कोलकाता जा सकते हैं। जिसमें केजरीवाल और तेजस्वी यादव भी हो सकते हैं।

-सीबीआई आज सुप्रीम कोर्ट जायेगी|

राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव और DGP

-देर रात राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी ने मुलाकात कर राज्य के ताजा हालात के बारे में बताया है।

-सूत्रों के मुताबिक आज होने वाली कैबिनेट बैठक भी ममता बनर्जी धरना स्थल पर ही कर सकती हैं।

-ममता के साथ धरने पर मौजूद हैं राजीव कुमार

-फोन पर ही संसद को संबोधित करेंगी ममता: सूत्र

यह भी पढ़ें.....CBI टीम को कोलकाता पुलिस को छोड़ा, ममता ने कहा- देश में इमरजेंसी से भी बुरे हालात

रोज वैली और शारदा पोंजी घोटाले जैसे मामलों में सीबीआई की ओर से तलब किए गए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का बचाव करते हुए ममता ने बीजेपी पर बदले की भावना वाली राजनीति करने का आरोप लगाया।

आज उन्होंने प्रेस कांफ्रेस कर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व पर भड़कते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व घटिया किस्म की बदले की राजनीति कर रहा है, ना सिर्फ राजनीतिक पार्टियां उनके निशाने पर है बल्कि वे लोग पुलिस को भी टारगेट कर रहे हैं इस तरह वे पूरी संस्था को बर्बाद करना चाहते हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं|

मोदी सरकार के इस रवैये पर अभी धरने पर बैठूंगी: मोदी

ममता बनर्जी रात में ही मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश मोदी-शाह से परेशान है। देश में इस समय इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं। ममता ने कहा कि मैं मोदी सरकार के इस रवैये पर अभी धरने पर बैठूंगी।

इस बीच कोलकाता पुलिस सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर रवाना हो गई है। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि कमिश्नर के घर जरूरी डॉक्यूमेंट को नष्ट किया जा सकता है। बताया जा रहा कि सीबीआई अब राज्यपाल से इस स्थिति से निपटने की गुहार लगा सकती है। सीबीआई सुप्रीम कोर्ट भी जा सकती है।

सीबीआई की उस टीम को हिरासत में लिया

बता दें कि पुलिस ने सीबीआई की उस टीम को हिरासत में लिया जो कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची थी। टीम को अब पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है। पुलिस ने सीबीआई दफ्तर पर भी कब्जा कर लिया है। कोलकाता पुलिस के अधिकारी सीबीआई की टीम से कोर्ट का वारंट देखने की मांग कर रहे थे। सीबीआई के अधिकारी जब पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर जाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उनकी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी हुई।

'सीबीआई अफसरों को कर सकते थे गिरफ्तार',लेकिन हमने उन्होंने छोड़ दिया: ममता

सीबीआई अफसरों को सिर्फ हिरासत में लेने पर ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे कहते हुए गर्व है कि फोर्स को सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी थी। बिना नोटिस के आप कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर आए। हम चाहते तो सीबीआई अफसरों को गिरफ्तार कर लेते, लेकिन हमने उन्होंने छोड़ दिया।'

यह भी पढ़ें.....श्री श्री और स्वामी चिदानन्द एवं लेबनान के राजदूत ने किया संगम भ्रमण

ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर दुनिया के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं। उनकी ईमानदारी और बहादुरी निर्विवाद है। वह 24x7 काम कर रहे हैं और हाल ही में केवल एक दिन की छुट्टी ली है। वहीं दूसरी ओर चिटफंड घोटाला मामलों की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम रविवार शाम कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास पर पहुंची।

यह भी पढ़ें.....भारत ने किया न्यूजीलैंड फतह, 4-1 से सीरीज की अपने नाम

ममता ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी नेतृत्व का शीर्ष स्तर राजनीतिक बदले की ओछी भावना से काम कर रहा है। न सिर्फ राजनीतिक दल उनके निशाने पर हैं बल्कि पुलिस को नियंत्रण में लेने और संस्थानों को बर्बाद करने के लिए वे सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। हम इसकी निंदा करते हैं।

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, क्या संवैधानिक तख्तापलट की योजना बना रही बीजेपी? CBI के 40 अधिकारियों ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर को घेर लिया, संस्थानों का विनाश बेरोकटोक किया जा रहा है। सोमवार को संसद में हमारी मांग रहेगी कि मोदी को जाना होगा। हम उन सभी विपक्षी दलों के साथ पहुंच रहे हैं और इसे साझा कर रहे हैं जो लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं।

क्या है सारदा चिटफंड

साल 2013 में देश की सुर्खियों में आए सारदा घोटाले में 10 हजार करोड़ रुपये की जालसाजी का आरोप है। जिसके मुताबिक सारदा चिटफंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुदीप्त सेन ने कई स्कीमों के जरिए बंगाल और उड़िसा के करीब 14 लाख निवेशकों से पैसा जुटाया और उन्हें ठगा। ईडी अब तक सारदा की छह संपत्तियों की कुर्की कर चुका है, जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये है। एक्टर से राजनीतिज्ञ बने तृणमूल कांग्रेस के सांसद मिथुन चक्रवर्ती ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर सारदा कंपनी से लिए गए 1.20 करोड़ रुपये पहले ही ईडी को सौंप चुके हैं।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story