TRENDING TAGS :
बंगाल में बदले केंद्रीय योजनाओं के नाम, भाजपा नेता ने मुगल बादशाह बाबर से की ममता की तुलना
राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने एक आदेश जारी करके कहा है कि केंद्र और राज्य की साझा योजनाओं का उल्लेख राज्य सरकार के नामों से किया जाय। इसके बाद केंद्र की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के नाम बदल जाएंगे।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने राज्य में चल रही केंद्रीय जन योजनाओं के नाम बदलने के आदेश दिये हैं। इस आदेश के बाद प्रधानमंत्री और ग्रामीण नाम वाली योजनाओं के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन का नाम भी बदल जाएगा। राज्य के बीजेपी नेता चंद्र कुमार बोस ने इस आदेश को मुगल बादशाह बाबर जैसी तानाशाही बताया है।
राज्य में बदले केंद्र के नाम
राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने एक आदेश जारी करके कहा है कि केंद्र और राज्य की साझा योजनाओं का उल्लेख राज्य सरकार के नामों से किया जाय।
इसके बाद केंद्रीय योजनाओं, जैसे- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के नाम बदल जाएंगे।
अब इन योजनाओं को क्रमश: आनंदधारा, बांग्लार ग्राम सड़क योजना और बांग्लार गृह प्रकल्प के रूप में पहचाना जाएगा।
पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान 'स्वच्छ भारत मिशन' को पश्चिम बंगाल में 'मिशन निर्मल बांग्ला' के नाम से जाना जाएगा।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव सौरभ कुमार दास ने सभी विभागों को इस आशय का पत्र जारी करके कहा है कि हर जगह इन्ही नामों का उपयोग किया जाय।
कहा जा रहा है कि यह आदेश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर तत्काल लागू किया गया है।
राज्य सरकार का मानना है कि इन योजनाओं की लागत में लगभग 40 प्रतिशत खर्च राज्य का होता है तो इसका श्रेय अकेले केंद्र को नहीं मिलेगा।
भाजपा में तीखी प्रतिक्रिया
भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय योजनाओं के नाम बदले जाने पर राज्य की ममता सरकार पर योजनाओं में राजनीति का आरोप लगाया है।
पार्टी नेता चंद्र कुमार बोस ने इस आदेश पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना मुगल बादशाह बाबर से कर दी है।
उनके अनुसार, बाबर ने अयोध्या में मंदिर तोड़ कर बाबरी मस्जिद बनवाई थी और ममता केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम बदल कर उन्हें बर्बाद करने पर तुली हैं।