×

मोदी सरकार के खिलाफ ममता की हुंकार, कहा- जान दे दूंगी लेकिन पीछे नहीं हटूंगी

पश्चिम बंगाल में शारदा चिट फंड घोटाला मामले में सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कोलकाता के मेट्रो चैनल पर धरना दे रही हैं। ममता बनर्जी के धरने को शुरू हुए 24 घंटे पूरे हो गए हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 4 Feb 2019 8:18 PM IST
मोदी सरकार के खिलाफ ममता की हुंकार, कहा- जान दे दूंगी लेकिन पीछे नहीं हटूंगी
X

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में शारदा चिट फंड घोटाला मामले में सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कोलकाता के मेट्रो चैनल पर धरना दे रही हैं। ममता बनर्जी के धरने को शुरू हुए 24 घंटे पूरे हो गए हैं। वह मोदी सरकार के खिलाफ आर-पार के मूड में दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें.....पुण्य की डुबकी लगाकर श्रद्धालु संग सैलानी भी प्रशस्त कर रहे मोक्ष का मार्ग

बीजेपी ने षड्यंत्र का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के समर्थन में विपक्षी दलों के नेताओं ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की है तो वहीं बीजेपी ने षड्यंत्र का आरोप लगाया है। बीजेपी ने पूछा कि आखिर ऐसी कौन सी बात है कि ममता बनर्जी अपने नेताओं की गिरफ्तारी पर चुप रहीं पर अब एक पुलिस कमिश्नर को बचाने के लिए धरने पर बैठ गई हैं।

यह भी पढ़ें.....कांग्रेसियों ने की ‘बापू जी’ के पुतले पर गोलियां दागने वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

ममता के तेवर सख्त

सोमवार शाम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सख्त तेवर दिखाते हुए ऐलान कर दिया कि वह पीछे हटने वाली नहीं हैं। ममता ने पश्चिम बंगाल पुलिस के एक कार्यक्रम में साफ कहा, 'मैं अपना जीवन देने के लिए तैयार हूं पर पीछे नहीं हटूंगी।' बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए ममता ने कहा, 'जब टीएमसी के नेताओं को पकड़ा गया तो मैं सड़कों पर नहीं उतरीं लेकिन अब मुझे गुस्सा इस बात का है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर के पद का अपमान करने की कोशिश की गई है, जो एक संस्था को लीड कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें.....शरीर में पल रहे इन सामान्य लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़, लापरवाही लील सकती है ज़िंदगी

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरना स्थल से ही सरकार का कामकाज भी देख रही हैं। सोमवार को धरना स्थल पर ही वह कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story