×

पश्चिम बंगाल : ममता मंत्रिमंडल विस्तार, 2 नए मंत्री शामिल.. पैर छु जताया आभार

Rishi
Published on: 15 May 2017 5:46 PM IST
पश्चिम बंगाल : ममता मंत्रिमंडल विस्तार, 2 नए मंत्री शामिल.. पैर छु जताया आभार
X

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए इसमें दो नए मंत्रियों को शामिल किया। राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने राजभवन में उज्जवल बिस्वास और चंद्रिमा भट्टाचार्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।बिस्वास ने शपथ लेने का बाद ममता का चरण स्पर्श किया। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उन्हें जेल (सुधारात्मक प्रशासन) विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

ये भी देखें : किसे खिलाना है बंदरों को चना, कौन चढ़ाएगा हनुमान जी को सिंदूर, जानिए साप्ताहिक राशिफल

चंद्रिमा भट्टाचार्य को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नियुक्त किया गया है। वह स्वतंत्र रूप से ई-प्रशासन का जिम्मा संभालेंगी और साथ ही ममता बनर्जी के अधीन स्वास्थ्य राज्य मंत्री के रूप में कार्य करेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा राज्य विधानसभा के अध्यक्ष बीमान बनर्जी, उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य, नौकरशाह, कोलकाता के पुलिस आयुक्त और पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक भी मौजूद थे।

भट्टाचार्य को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद पश्चिम बंगाल के 44 सदस्यीय मंत्रिमंडल में ममता समेत महिला मंत्रियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

ममता ने कार्यक्रम के बाद कहा, "चंद्रिमा स्वास्थ्य और ई-प्रशासन की जिम्मेदारी संभालेंगी और उज्जवल जेल (सुधारात्मक प्रशासन) विभाग का जिम्मा संभालेंगे। सुधारात्मक प्रशासन का जिम्मा संभाल रहे अबनी मोहन जोरदार भी मंत्रिमंडल में रहेंगे, लेकिन उनके पास कोई विभाग नहीं होगा क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है।"

भट्टाचार्य ने हाल ही में उपचुनाव में काथी दक्षिण विधानसभा सीट जीती थी और वह करीब एक साल के बाद मंत्रालय में लौटे हैं। बिस्वास ने नादिया जिले में कृष्णानगर दक्षिण सीट से जीत हासिल की थी। सूत्रों के अनुसार मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी के दिल्ली से लौटने के बाद यह फेरबदल किया जा सकता है। ममता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के लिए सोमवार को दिल्ली रवाना होने वाली हैं। उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से मंगलवार को होनी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story