Pappu Yadav News: पप्पू यादव को धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार

Pappu Yadav News: शख्स ने यूएई के नंबर से धमकी दी थी और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड को भी बरामद कर लिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Nov 2024 1:43 PM GMT (Updated on: 2 Nov 2024 4:08 PM GMT)
Man who threatened Pappu Yadav arrested from Delhi
X

पप्पू यादव को धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार: Photo- Social Media

Pappu Yadav News: बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस शख्स ने यूएई के नंबर से धमकी दी थी और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड को भी बरामद कर लिया है। अभियुक्त का नाम महेश पांडेय बताया गया है उसने अपनी एक रिश्तेदार के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर धमकी दी थी।

Photo- Social Media

आरोपी महेश पांडेय गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया पुलिस ने, खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी महेश के पास से पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बरमाद किया गया सिम कार्ड उसकी साली का है। उसने अपनी साली के नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर पप्पू यादव को फोन कर धमकी दी थी।

पूर्णिया के एसपी कार्तिकय शर्मा ने बताया

पूर्णिया के एसपी कार्तिकय शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया के जरिए सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान मारने की धमकी दिए जाने की खबरें प्रसारित हो रही थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की।

इस दौरान पता चला कि जिसने पप्पू यादव को धमकी दी, उसका नाम महेश पांडेय है और वह दिल्ली का रहने वाला है। उसे दिल्ली में हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

Photo- Social Media

क्या कहा था पप्पू यादव ने

पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मुलाकात की थी। उसके बाद उन्होंने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने अथॉरिटी मिलने पर 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को सुधार देने की बात कही थी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story