×

मेनका गांधी ने ओबामा से किया निवेदन, कहा- रनिंग ऑफ द बुल प्रोग्राम में न जाएं

By
Published on: 2 July 2016 2:49 PM IST
मेनका गांधी ने ओबामा से किया निवेदन, कहा- रनिंग ऑफ द बुल प्रोग्राम में न जाएं
X

नई दिल्ली: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा से स्पेन के शहर पम्पलोना में आयोजित होने वाले सैन फर्मिन महोत्सव के दौरान सालाना रनिंग ऑफ द बुल्स कार्यक्रम में न जाने का अनुरोध किया है। मेनका गांधी द्वारा 26 जून को लिखे इस पत्र को पिपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने 1 जुलाई को वाशिंगटन में जारी किया।

मेनका गांधी ने पत्र में लिखा

-कार्यक्रम में इस्तेमाल किए जाने वाले 48 सांड फिसलने, गिरने पर उत्तेजित होकर आतंकित हो जाते हैं और खुद को घायल कर लेते हैं।

-जिससे उनके रास्ते में आने वाले इंसानों की मौत हो जाती है।

-पत्र में मेनका गांधी ने यह उल्लेख किया है कि सांडों की लड़ाई का प्राचीन काल से प्रदर्शन होता आया है।

-जिसने स्पेन वासियों का समर्थन खो दिया है।

-स्पेन के कई हिस्सों और अन्य देशों जैसे भारत, अर्जेंटीना, कनाडा, क्यूबा, डेनमार्क, इटली और ब्रिटेन में इस पर बैन लगा है।

यह भी पढ़ें ... शार्प शूटर ने 3 दिन में मारी 250 नीलगाय,पर्यावरण मंत्री पर बरसीं मेनका

-मेनका ने लिखा कि आप जिस पद पर आसीन हैं, वहां पशुओं और उनके ऊपर होने वाले अत्याचार के खिलाफ कदम उठाना प्रभावी कदम होगा।

-मेनका ने कहा कि क्या आप इस बर्बर कार्यक्रम में शामिल होने से कृपया करके मना नहीं कर सकते ?

-क्या इस तरह की क्रूरता के खिलाफ बोल नहीं सकते ?

-अगर आप ऐसा करेंगे तो निश्चित रूप से पूरी दुनिया के दयालु लोग इसका जश्न मनाएंगे।

Next Story