×

Mani Shankar Aiyar News: मणिशंकर अय्यर ने फिर कांग्रेस को मुश्किल में फंसाया,कहा-जब राजीव गांधी दो बार फेल तो उन्हें पीएम कैसे बनाया?

Mani Shankar Aiyar On Rajiv Gandhi : मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू के दौरान राजीव गांधी पर यह टिप्पणी की है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह इंटरव्यू कब का है।

Anshuman Tiwari
Published on: 6 March 2025 10:28 AM IST
Mani Shankar Aiyar News: मणिशंकर अय्यर ने फिर कांग्रेस को मुश्किल में फंसाया,कहा-जब राजीव गांधी दो बार फेल तो उन्हें पीएम कैसे बनाया?
X

Mani Shankar Aiyar  (photo: social media ) 

Mani Shankar Aiyar On Rajiv Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर समय-समय पर विवादित बयान देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ाते रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान देकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने तो मैंने और कई अन्य लोगों ने कांग्रेस के इस कदम पर सवाल उठाया था। राजीव गांधी एयरलाइन पायलट थे और यूनिवर्सिटी में दो बार फेल हो चुके थे। ऐसे में उन्हें कैसे प्रधानमंत्री बनाया जा सकता था। मणिशंकर अय्यर के इस बयान ने एक बार फिर भाजपा को कांग्रेस पर कटाक्ष करने का बड़ा मौका दे दिया है।

दो बार फेल होने पर भी बना दिया पीएम

अय्यर ने एक इंटरव्यू के दौरान राजीव गांधी पर यह टिप्पणी की है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह इंटरव्यू कब का है। इस इंटरव्यू के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि जब राजीव गांधी देश का प्रधानमंत्री बने तो औरों को छोड़िए मैंने भी इस बारे में सोचा कि वे एक एयरलाइन पायलट हैं और दो बार फेल हो चुके हैं। अय्यर ने कहा कि मैंने राजीव गांधी के साथ कैंब्रिज में पढ़ाई की थी। वहां पास होना काफी आसान है क्योंकि यूनिवर्सिटी अपनी छवि बनाए रखने की कोशिश करती है।

वहां फर्स्ट डिवीजन हासिल करना फेल होने की तुलना में ज्यादा आसान है। यूनिवर्सिटी वहां सभी को पास करने का प्रयास करती है मगर फिर भी राजीव गांधी फेल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने इंपीरियल कॉलेज,लंदन में दाखिला लिया मगर वहां भी राजीव गांधी फेल हो गए। इसलिए मुझे राजीव गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के फैसले पर काफी हैरानी हुई थी।

अमित मालवीय ने इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के इस बयान ने भाजपा को तंज कसने का बड़ा मौका दे दिया है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर अय्यर के इस इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह इंटरव्यू कब किया गया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने अय्यर की ओर से कही गई बातों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

कांग्रेस ने अय्यर की टिप्पणियों को अप्रासंगिक बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के शीर्ष नेताओं में एक थे। इसे पार्टी की ओर से राजीव गांधी के बचाव की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

कांग्रेस ने अय्यर के बयान को खारिज किया

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब मणिशंकर अय्यर ने विवादित टिप्पणी के जरिए कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाई हैं। अय्यर राजीव गांधी पर एक किताब भी लिख चुके लिख चुके हैं जिसका शीर्षक है द राजीव आई न्यू। कांग्रेस राजीव गांधी को भारत में सूचना क्रांति का जनक बताती रही है। वायरल वीडियो में अय्यर की ओर से की गई टिप्पणियों का जवाब देते हुए कांग्रेस का कहना है कि इस तरह की बातों का कोई मतलब नहीं है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं किसी हताश इंसान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि मैं राजीव गांधी को अच्छी तरह जानता था और उन्होंने देश को मॉडर्न विजन दिया।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि अमित मालवीय की चीजों को एडिट करने की आदत है। अय्यर के इंटरव्यू में कितना सही है और कितना गलत है, इसका जवाब अय्यर ही दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपको राजीव गांधी का विश्लेषण करना है तो आपको उनके कामों को देखना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वाले तो पीएम की डिग्री दिखाने तक को तैयार नहीं है। कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने कहा कि मणिशंकर अय्यर की पार्टी में कोई प्रासंगिकता नहीं है उनके पास पार्टी में कोई पद नहीं है और इसलिए उनकी टिप्पणी पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story