×

मणिपुर में भाजपा की पहली सरकार ने साबित किया बहुमत, कई दलों का समर्थन

बीजेपी को क्षेत्रीय दल एनपीएफ, एनपीपी, टीएमसी और एलजेपी ने समर्थन दिया है। एनपीएफ और एनपीपी के 4-4 सदस्य, टीएमसी और एलजेपी के 1-1 और 1 निर्दलीय विधायक ने बीजेपी को समर्थन दिया है।

zafar
Published on: 20 March 2017 10:58 AM IST
मणिपुर में भाजपा की पहली सरकार ने साबित किया बहुमत, कई दलों का समर्थन
X

इम्फाल: मणिपुर में सोमवार को एन बिरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा में बीजेपी ने पहले ही 32 विधायकों के समर्थन का दावा किया था। 21 विधायकों वाली बीजेपी ने अन्य दलों के समर्थन से सरकार बनाई है।

सहयोग से बनी है सरकार

राज्य में एन बिरेन सिंह ने पहली बार सहयोगी दलों के साथ बीजेपी की सरकार का गठन किया है।

बहुमत के लिये बीजेपी को सदन में 31 विधायकों की जरूरत थी, जो उसने पूरे कर लिये थे।

इसके बाद गवर्नर के आमंत्रण पर बीजेपी ने सरकार का गठन कर लिया था।

सोमवार को 60 सदस्यों वाली विधानसभा में पहली बीजेपी सरकार बहुमत के परीक्षण से गुजरी और सफल रही।

राज्य में कांग्रेस को 28 सीटें मिली थीं और वह सबसे बड़ी पार्टी बन कर आई थी।

लेकिन कांग्रेस जरूरी बहुमत की व्यवस्था नहीं कर सकी, और बीजेपी ने 32 विधायकों के साथ अपना दावा पेश कर दिया।

बीजेपी को क्षेत्रीय दल एनपीएफ, एनपीपी, टीएमसी और एलजेपी ने समर्थन दिया है।

एनपीएफ और एनपीपी के 4-4 सदस्य, टीएमसी और एलजेपी के 1-1 और 1 निर्दलीय विधायक ने बीजेपी को समर्थन दिया है।

डीपीपी और कांग्रेस में रह चुके एन बिरेन पिछले साल ही बीजेपी के साथ जुड़ गये थे।

बीजेपी ने एन बिरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे।

zafar

zafar

Next Story