TRENDING TAGS :
Manmohan Singh Funeral:अलविदा मनमोहन...पूर्व प्रधानमंत्री पंचतत्व में विलीन, दिल्ली के निगमबोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
Manmohan Singh Funeral: बता दें कि गुरुवार (26 दिसंबर) रात मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, दिल्ली के निगमबोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे । कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल उनका स्मारक बनाने की मांग कर रहे हैं, जिस पर सरकार ने सहमति दी हैं इसके लिए एक ट्रस्ट बनाने का फैसला लिया गया हैं बता दें कि गुरुवार (26 दिसंबर) रात मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हुआ था। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था।
Live Updates
- 28 Dec 2024 8:25 AM IST
स्मारक को लेकर केंद्र सरकार मनमोहन के परिवार और सिख समाज की भावनाओं का करे सम्मानः मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, केन्द्र सरकार देश के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डा. मनमोहन सिंह के देहान्त होने पर उनका अन्तिम संस्कार वहां कराये तथा उनके सम्मान में भी स्मारक आदि वहीं बनवाये जहां उनके परिवार की दिली इच्छा है। अर्थात् इसके लिए कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं है और इन मामलों में केन्द्र सरकार इनके परिवार की व सिख समाज की भी भावनाओं का ज़रूर सम्मान करे तो यह उचित होगा।