×

मेरे पिता के बारे में बुरी बातें कहना "चलन" बन गया है: उत्पल पर्रिकर

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि उनके पिता के बारे में बुरा कहना ''चलन'' बन गया है और उनकी विचारधारा को लेकर हवा में बातें कही जा रही हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 13 April 2019 9:02 PM IST
मेरे पिता के बारे में बुरी बातें कहना चलन बन गया है: उत्पल पर्रिकर
X

पणजी: गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि उनके पिता के बारे में बुरा कहना ''चलन'' बन गया है और उनकी विचारधारा को लेकर हवा में बातें कही जा रही हैं।

उत्पल गोवा सुरक्षा मंच के संस्थापक सुभाष वेलिन्गकर उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि पर्रिकर ''भद्र पुरूष'' तो थे लेकिन "राजनीतिक व्यक्ति" नहीं थे।

यह भी पढ़ें...निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में की बडी कार्यवाही

उत्पल ने कहा, "मैं इसपर (वेलिन्गकर के बयान पर) टिप्पणी करने का इच्छुक नहीं हूं। अब उनके (पर्रिकर के बारे में) बुरी बातें कहना चलन बन गया है। उनकी विचारधारा को लेकर हवा में बातें की जा रही है।"

यह भी पढ़ें...चुनाव में रोडवेज बसें भेजने से खाली हुए कंडक्टरों का जल्द होगा समायोजन

उन्होंने कहा, ''मैं कैसा व्यक्ति हूं। मैं नहीं समझता कि किसी को यह निर्णय लेने का अधिकार है कि मैं कैसा व्यक्ति हूं। सिर्फ मेरा काम ही यह तय करेगा।"

गोवा आरएसएस के पूर्व प्रमुख वेलिन्कर को मनोहर पर्रिकर का कटु आलोचक माना जाता है। पर्रिकर का 17 मार्च को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

भाषा

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story