×

FIIT JEE की कई ब्रांच बंद, अभिभावकों में गुस्सा, फीस वापसी की मांग तेज

FIIT JEE Closed: उत्तर भारत के कई जगहों पर कोचिंग सेंटर FIITJEE की कई ब्रांच बंद होने से हंगामा मच गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 Jan 2025 2:36 PM IST (Updated on: 24 Jan 2025 2:55 PM IST)
FIIT JEE
X

FIIT JEE

FIIT JEE: उत्तर भारत में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान FIITJEE की कई ब्रांच अचानक बंद होने से हंगामा खड़ा हो गया है। दिल्ली-एनसीआर, मेरठ, गाजियाबाद, भोपाल सहित कई शहरों में ब्रांच बंद होने के बाद सैकड़ों अभिभावकों ने फीस वापसी की मांग को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। गुस्साए अभिभावकों का कहना है कि जब ब्रांच बंद कर दी गई है, तो बच्चों की फीस वापस की जानी चाहिए।

फीस वापसी को लेकर बढ़ा आक्रोश

गुरुवार को नोएडा सेक्टर-58 थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अभिभावकों ने कहा कि FIITJEE के बंद सेंटर ने बिना कोई सूचना दिए संचालन रोक दिया। नोएडा के एक अभिभावक ने बताया कि उन्होंने हाल ही में 4 लाख रुपये फीस के रूप में जमा किए थे। अब जब सेंटर ही बंद हो गया है, तो बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी? उन्होंने फीस वापसी की मांग की है। FIITJEE की गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा और भोपाल जैसी प्रमुख शाखाओं के अचानक बंद होने से प्रभावित सैकड़ों छात्रों के परिजन सोशल मीडिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहे हैं। कोचिंग सेंटर से फीस वापसी के लिए कई लोग केस भी दर्ज करवा रहे हैं।




बंद होने के कारण

नोएडा पुलिस के मुताबिक, FIITJEE के कई ब्रांच बंद होने के पीछे संस्थान के वित्तीय संकट और लाइसेंसिंग व अग्नि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की वजह सामने आई है। प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा, दक्षिण दिल्ली स्थित कालू सराय सेंटर भी संचालन में बाधा का सामना कर रहा है। यहां शिक्षकों के पलायन के कारण कक्षाओं को निलंबित करना पड़ा है। टीचर्स का आरोप है कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है, जिसके कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी।


गाजियाबाद में विरोध प्रदर्शन

गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि राज्य में अपंजीकृत कोचिंग संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। FIITJEE की गाजियाबाद शाखा बंद होने के बाद वहां के परिजन और छात्र पुलिस थानों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

शैक्षणिक सत्र के बीच बंद हुए सेंटर

FIITJEE के प्रबंधन में वित्तीय गड़बड़ी और फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ विवाद की वजह से यह संकट और गहरा गया है। जानकारी के मुताबिक, संस्थान के 41 शहरों में 72 ब्रांच हैं और 300 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं। हाल ही में 22 से 24 जनवरी के बीच आयोजित जेईई मेन्स सत्र-1 परीक्षा के ठीक बाद ब्रांच बंद होने की शुरुआत हुई।

क्या आगे होगा समाधान?

अभिभावकों ने मांग की है कि फीस तुरंत लौटाई जाए, ताकि वे बच्चों को दूसरे संस्थानों में एडमिशन दिला सकें। प्रशासन ने कहा है कि अभिभावकों की शिकायतों पर जांच जारी है। साथ ही, संस्थान की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। FIITJEE का यह संकट छात्रों के भविष्य पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। अब देखना यह है कि संस्थान इस स्थिति से कैसे निपटता है और छात्रों की शिक्षा को कैसे बहाल करता है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story