×

VIDEO: फ्लाईओवर हादसे का जिम्मेदार कौन? बिल्डर कंपनी या ममता बनर्जी

Admin
Published on: 1 April 2016 12:05 PM IST
VIDEO: फ्लाईओवर हादसे का जिम्मेदार कौन? बिल्डर कंपनी या ममता बनर्जी
X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए फ्लाईओवर हादसे का जिम्मेदार अभी तक इसको बनाने वाली बिल्डर कंपनी IVRCL को समझा जा रहा था, लेकिन अब इसका ठीकरा सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर फोड़ा जाने लगा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि ममता की जल्दबाजी की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में अभी तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60 से ज्यादा घायल हैं।

इसलिए ममता को माना जा रहा जिम्मेदार

ममता बनर्जी ने पिछले साल नबंवर में घोषणा की थी कि वे फरवरी 2016 में फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगी। जबकि उस वक्त ब्रिज का 24 प्रतिशत काम बचा हुआ था।विपक्षी दलों का आरोप है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी छवि सुधारने और वोटबैंक मजबूत करने के लिए ममता फ्लाईओवर का काम जल्द ख़त्म करवाना चाहती थीं।

यह भी पढ़ें...कोलकाता में गिरा फ्लाईओवर: 15 की मौत-150 दबे, CCTV में दिखी तबाही

हादसे को लेकर क्या कहना है विपक्षी दलों का

सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम- आखिर क्यों ब्रिज का काम दिन में किया जा रहा था?

केन्द्रीय मंत्री और बंगाल से सांसद बाबुल सुप्रियो- फ्लाईओवर हादसा लापरवाही के चलते हुआ है।

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय- इस हादसे के लिए ममता बनर्जी की सरकार जिम्मेदार है।

एमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी- हादसे की जांच की जानी चाहिए।

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी- यह पूरी तरह से करप्शन का नतीजा है। हादसे की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

हैदराबाद की कंपनी कर रही थी फ्लाईओवर का निर्माण

विवेकानंद नाम के इस फ्लाइओवर का निर्माण हैदराबाद की बिल्डर कंपनी IVRCL कर रही थी। इसका निर्माण कार्य 24 फरवरी, 2009 में शरू हुआ था जिसे 18 महीनों में समाप्त करना था। दो किलोमीटर लम्बे इस फ्लाईओवर का अभी भी दो हिस्से का निर्माण कार्य बाक़ी था। फ्लाईओवर का 1.6 किलोमीटर लंबा पहला हिस्सा गिरिश पार्क और हावड़ा ब्रिज को लिंक करेगा। जबकि 600 मीटर लंबा दूसरा हिस्सा पोस्टा क्रॉसिंग और निमताला गेट स्ट्रीट की ओर जाएगा।

ममता बनर्जी ने किया है मुआवजे का ऐलान

ममता सरकार ने मरने वाले लोगों की फैमिली को 5 लाख, गंभीर जख्मी को 2 और मामूली रूप से जख्मी को 1 लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है।



Admin

Admin

Next Story