×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तमिलनाडुुः विस्‍फोटक बनाने वाली फैक्‍ट्री में लगी आग, 10 से ज्‍यादा की मौत

By
Published on: 1 Dec 2016 10:16 AM IST
तमिलनाडुुः विस्‍फोटक बनाने वाली फैक्‍ट्री में लगी आग, 10 से ज्‍यादा की मौत
X

त्रिची: तमिलनाडु के त्रिची जिले में एक विस्‍फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है। इसमें 10 से ज्‍यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। यहां चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोटक बनाया जाता है। इस ब्लास्ट में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की इमारत तबाह हो गई। आग की वजह से पैदा हुए धुएं और भारी बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्यों में दिक्कत आईं।

घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। विस्फोट गुरुवार सुबह 1 दिसंबर को उस वक्त हुआ जब एक वाहन में जिलेटिन की छड़ों को फैक्ट्री से लेकर जा रहा था। इस वक्त करीब 15 लोग काम कर रहे थे।

घटना त्रिची जिले से करीब 40 किमी की दूर है। घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल मौके पर कई आलाधिकारी पहुंचे है। रेस्क्यू का काम चल रहा है।



\

Next Story