Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... इस दिन से रद्द रहेंगी 48 ट्रेनें, कई के बदलेंगे रूट, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: कल यानी रविवार से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किए गए हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 July 2024 3:35 AM GMT
Trains Cancelled
X

रविवार से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द

Trains Cancelled: यदि आप ज्यादातर ट्रेन से सफर करते हैं या आने वाले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किए हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रोजा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग समेत अन्य कार्यों के बीच चल रहे मेगा ब्लॉक से ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला रविवार से शुरू हो जाएगा। कल यानी रविवार को आठ ट्रेनें रद्द रहेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद अलग-अलग तारीखों में अगले 7 अगस्त तक 48 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। साथ ही अलग-अलग तारीखों में 11 ट्रेनों के रूट में बदलाव कर चलाया जाएगा।

ऐसे में यदि आप भी अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं या फिर सफर करने वाले हैं तो बेहतर होगा कि यात्रा से पहले ट्रेनों के संबंध में जानकारी जुटा लें। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए अगर जरूरत पड़ती है तो विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। चार कांवड़ स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी पहले ही जारी कर दी गई है।

इन ट्रेनों का परिचालन होगा रद्द


15043/44 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस 21 जुलाई से पांच अगस्त तक।

22423/24 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 21 जुलाई से पांच अगस्त तक।

12407/08 कर्मभूमि एक्सप्रेस 21 जुलाई से सात अगस्त तक।

15655/56 कामाख्या-वैष्णो देवी एक्सप्रेस 21 से 31 जुलाई तक।

14241/42 नौचंदी एक्सप्रेस 22 जुलाई से पांच अगस्त तक।

15119/20 जनता एक्सप्रेस 23 जुलाई से पांच अगस्त तक।

15211/12 जननायक एक्सप्रेस 23 जुलाई से छह अगस्त तक।

14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस 25 जुलाई से सात अगस्त तक।

12491/92 श्रमजीवी एक्सप्रेस 26 जुलाई से चार अगस्त तक।

15623/24 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 26 जुलाई से छह अगस्त तक।

22551/52 अंत्योदय एक्सप्रेस 27 जुलाई से चार अगस्त तक।

15909/10 अवध-असम एक्सप्रेस 29 जुलाई से चार अगस्त तक।

15904/03 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 29 जुलाई से चार अगस्त तक।

22453/54 राज्यरानी एक्सप्रेस 31 जुलाई से छह अगस्त तक।

14235/36 बरेली-बनारस एक्सप्रेस 31 जुलाई से पांच अगस्त तक।

15011/12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 31 जुलाई से पांच अगस्त तक।

15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई से छह अगस्त तक।

15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस 31 जुलाई से पांच अगस्त तक।

15653/54 अमरनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई व दो अगस्त को।

15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 31 जुलाई से पांच अगस्त तक।

14307/08 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस एक से पांच अगस्त तक।

13257/58 जनसाधारण एक्सप्रेस एक से पांच अगस्त तक।

12203/04 गरीब रथ एक्सप्रेस तीन से छह अगस्त तक।

12587/88 अमरनाथ एक्सप्रेस तीन व चार अगस्त को।

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

रोजा जंक्शन में ब्लॉक के दौरान (15212) अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस को 25 जुलाई से छह अगस्त तक, सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस को 26 जुलाई से 2 अगस्त तक, अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस को 24 से 31 जुलाई तक, 15531 सहरसा-अमृतसर और 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस को 21 जुलाई से पांच अगस्त तक इन ट्रेनों के रूट में बदलाव कर चलाया जाएगा। इसी प्रकार दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को 23 जुलाई से चार अगस्त तक, बनमंखी-आनंद विहार एक्सप्रेस को 21 जुलाई से चार अगस्त तक, सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस को 24 व 31 जुलाई को, कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस को 25 जुलाई व 1 अगस्त को रूट में बदलाव कर चलाया जाएगा।

Aniket Gupta

Aniket Gupta

Senior Content Writer

Aniket has been associated with the journalism field for the last two years. Graduated from University of Allahabad. Currently working as Senior Content Writer in Newstrack. Aniket has also worked with Rajasthan Patrika. He Has Special interest in politics, education and local crime.

Next Story